रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: वार्ड 38 में निगम की कार्रवाई पर बवाल, बिना नोटिस निजी जमीन पर चला बुलडोजर

Raigarh News:  रायगढ़।वार्ड नंबर 38 में नगर निगम ने बिना अनुमति निजी भूमि पर किए जा रहे निर्माण को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। निगम की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और भू-स्वामी सहित मोहल्लेवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

Read More: Share market today: नए साल के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा जोश, ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स चमके

पीड़ित परिवार का आरोप है कि निगम द्वारा किसी प्रकार की पूर्व सूचना या नोटिस दिए बिना अचानक बुलडोजर चलाया गया। उनका कहना है कि जब कार्रवाई की जा रही थी, उस समय परिवार के कई सदस्य घर के आंगन में बैठे हुए थे। बावजूद इसके उनकी जान की परवाह किए बिना बुलडोजर चलाया गया, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम को कार्रवाई से पहले वैधानिक प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था। बिना नोटिस के की गई इस कार्रवाई से लोगों में डर और नाराजगी दोनों हैं। मोहल्लेवासियों ने निगम के रवैये को तानाशाही करार देते हुए विरोध दर्ज कराया है।

Read More: Cigarette Price Hike: सिगरेट पीना पड़ेगा महंगा, सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी; अब कीमतों में होगी इतनी बढ़ोतरी..

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम की ओर से अब तक कोई स्पष्ट आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button