*✍️कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा हायर सेकेंडरी स्कूल रायकेरा….*

RGHNEWS जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य के द्वारा दिनांक 24 मई 2021 को जिले में हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा संचालित होने वाले केंद्र शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की बैठक के निर्देशानुसार संबंधित थाना से संबंधित नोडल प्राचार्य को प्रश्न पत्र प्राप्त कर परीक्षा की तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया इसका परिपालन करते हुए आज हायर सेकेंडरी स्कूल रायकेरा के प्राचार्य एवं केंद्र अध्यक्ष के रूप में एसके करन ने अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर 9:00 बजे थाना घरघोड़ा से प्रश्न पत्र प्राप्त कर युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गए विषय वार काउंटर बनाकर काउंटर पर निर्धारित शिक्षक की ड्यूटी लगा कर लिफाफा पर पूरी जानकारी अंकित करना लिफाफा के अंदर पांच मुख्य उत्तर पुस्तिका एवं 5 पूरक उत्तर पुस्तिका को एवं विषय वार प्रश्न पत्र लिफाफे में पैक कर पूरी तैयारी कर ली गई है विद्यार्थी 1 जून 2021 को लिफाफा प्राप्त कर 5 दिवस के भीतर परीक्षा देकर विधिवत 6 जून 2021 को आवश्यक रूप से जमा करेंगे विद्यार्थियों को कैसे परीक्षा लिखना है कैसे लिफाफा प्राप्त करना है जमा करना है इत्यादि का कार्य प्राचार्य के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूर्व में ही समझा दिया गया है रजिस्टर इत्यादि का कार्य आर के पटेल एवं वीर सिंह के द्वारा पूर्ण कर लिए गए हैं लिफाफा की तैयारी में विद्यालय के सभी शिक्षक अल्मा सोरिंग ,अजीत कुमार गवेल ,देवराम निराला ,यादराम निराला ,दिव्या माधुरी, गोकुल कुमार नायक, खेम सिंह राठिया, तनुजा यादव, ऋषिकेश गुप्ता दशरथ साव ,देवधर सिंह, विजय कुमार साहू ,उत्तम कुमार नगेसिया सुधाकर तिग्गा ,सरस्वती पैकरा, प्रधान पाठक एल पी पटेल एवं सभी के सहयोग से आज यह महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया गया है



