Raigarh news: रायगढ़ रेल सुरक्षा बल में खूनखराबा ड्यूटी विवाद में चली गोलियां,जवान ने साथी को उतारा मौत के घाट

Raigarh news रायगढ़ में आरपीएफ पोस्ट के अंदर ड्यूटी के दौरान एक विवाद के चलते एक आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल ने अपने साथी प्रधान आरक्षक पर गोली चला दी, जिससे पीके मिश्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले जवान का नाम एस लादेर है, जो जांजगीर-चांपा का निवासी है। मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा जिले से थे।
आरपीएफ पोस्ट को किया सील
घटना के बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। साथ ही, बिलासपुर से IG मुनव्वर खुर्शीद भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
दोनों बैचमेट थे और उनकी ड्यूटी रात में लगी थी। तड़के करीब 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई।
अनूपपुर से रायगढ़ ट्रांसफर होकर आए थे पीके मिश्रा
आरोपी हेड कॉन्स्टेबल एस लादेर जांजगीर के भाटापारा का रहने वाला है और उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों की जॉइनिंग 2001 में हुई थी और वे एक ही बैच के थे। दोनों मित्र थे।
मृतक पीके मिश्रा लगभग साढ़े तीन साल पहले अनूपपुर से रायगढ़ ट्रांसफर होकर आए थे। वह अपने परिवार के साथ रायगढ़ में निवास कर रहे थे, जहां उनकी पत्नी और बेटी उनके साथ थीं। उनका बेटा हैदराबाद में पढ़ाई कर रहा था।
Raigarh newsवहीं, आरोपी एस लादेर अपने परिवार के साथ रायगढ़ में रहता था, जिसमें उसकी पत्नी और एक बच्चा शामिल थे। जबकि उसकी बेटी और बेटा जांजगीर के भाटापारा में रहते हैं।



