बिजनेस

Paytm: Paytm को RBI से मिला पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस, अब नए व्यापारी भी जुड़ पाएंगे इसमें

Paytm भारत की डिजिटल पेमेंट इंडस्ट्री के लिए बुधवार का दिन बेहद अहम रहा। कभी गैर-अनुपालन के चलते अटकी हुई पेटीएम पेमेंट सर्विसेज की फाइल आखिरकार आगे बढ़ गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में ऑफिशियल लाइसेंस दे दिया है। इस मंजूरी के साथ पेटीएम न सिर्फ नए व्यापारियों को ऑनबोर्ड कर सकेगी, बल्कि डिजिटल पेमेंट के पूरे इकोसिस्टम में अपनी पकड़ भी मजबूत करेगी।

 

 

2 साल की रुकावट के बाद मिली बड़ी राहत

One 97 Communications की सब्सिडियरी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज को यह लाइसेंस 26 नवंबर को मिला। इससे पहले अगस्त 2024 में आरबीआई ने इसे इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दिया था। लेकिन कहानी इतनी आसान नहीं थी, नवंबर 2022 में आरबीआई ने पेटीएम की फाइल FDI नियमों के उल्लंघन को देखते हुए वापस भेज दी थी। इसके बाद कंपनी ने वित्त मंत्रालय से क्लियरेंस लेकर अगस्त 2024 में सभी कमियां पूरी कीं। अब यह मंजूरी कंपनी के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट मानी जा रही है।

 

अब Paytm से जुड़ पाएंगे नए व्यापारी

मंजूरी मिलने से पहले तक पेटीएम नए मर्चेंट्स को जोड़ नहीं पा रही थी और सिर्फ मौजूदा व्यापारियों की सर्विस संभाल रही थी। लेकिन अब नए मर्चेंट्स ऑनबोर्ड होंगे, पेमेंट प्रोसेसिंग बिजनेस तेजी से बढ़ेगा और डिजिटल पेमेंट मार्केट में पेटीएम की पोजिशन मजबूत होगी। आपको बता दें कि यह लाइसेंस उन कंपनियों के लिए जरूरी है जो ऑनलाइन पेमेंट कलेक्शन, पेमेंट प्रोसेसिंग और पेमेंट सेटलमेंट जैसी सेवाएं देती हैं।

 

पेटीएम का मुकाबला किनसे होगा?

वर्तमान में कई बड़े फिनटेक खिलाड़ी रेजरपे, कैशफ्री, पाइन लैब्स, पेयू पहले से ही तीनों तरह के पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस (ऑनलाइन, ऑफलाइन, क्रॉस-बॉर्डर) हासिल कर चुके हैं। पेटीएम को अब सिर्फ ऑनलाइन भुगतान प्रोसेसिंग का औपचारिक लाइसेंस मिला है, लेकिन यह उसके कोर बिजनेस के लिए बेहद बड़ा कदम है।

 

Read more Raigarh News: सेवा और स्नेह से सराबोर रहा उमेश पटेल का जन्मदिन, खरसिया से रायगढ़ तक दिखा अभूतपूर्व उत्साह

 

वित्तीय प्रदर्शन भी हुआ बेहतर

कंपनी ने सितंबर 2025 की तिमाही में 21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि रेवेन्यू 24% बढ़कर 2061 करोड़ रुपये रहा। इस रिजल्ट ने पेटीएम की फाइनेंशियल स्थिति को भी अच्छे संदेश दिया है।

 

इस मंजूरी के बाद क्या बदल जाएगा?

Paytmऑनलाइन पेमेंट मार्केट में पेटीएम की पकड़ मजबूत होगी

व्यापारियों के लिए पेमेंट सर्विस और आसान बनेगी

डिजिटल इंडिया मिशन को मिलेगी नई रफ्तार

पेटीएम का पेमेंट बिजनेस तेजी से एक्सपैंड कर सकेगा

Related Articles

Back to top button