Chhattisgarh latest news: दुर्ग में Spa Centre की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़! पति-पत्नी सहित तीन पर होगी कार्रवाई

Chhattisgarh latest news सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दो स्पा सेंटरों में दबिश दी। यहां मसाज के नाम पर अवैध देह व्यापार संचालित होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से एक संचालिका और दो लोगों को पकड़ा है। तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है।
दुर्ग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्मृति नगर क्षेत्र स्थित लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून में मसाज के नाम पर युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस ने सूचना की पुष्टि के बाद तत्काल टीम गठित की और दोनों जगहों पर दबिश दी।
दस्तावेजों की भी हुई जांच दबिश के दौरान स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं। पुलिस ने यहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान संचालिका और उसके साथियों के खिलाफ आपत्तिजनक स्थिति तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य मिले।
संचालिका और दो सहयोगियों पर कार्रवाई कार्रवाई में लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून की संचालिका अहिल्या सागरवंशी (36 वर्ष), पति दिग्विजय सागरवंशी, निवासी सिकोलाभाठा जयंती नगर, थाना मोहन नगर को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके साथ ही अंकुश ईखार (29 वर्ष), पिता कृष्णा ईखार, निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल, थाना जामुल को भी संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अग्रिम कार्रवाई की।
Chhattisgarh latest newsदेहव्यापार की लगातार मिल रही थी शिकायत पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि मसाज के नाम पर लड़कियों को बुलाने और अवैध रूप से देह व्यापार कराने की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस शहर के अन्य स्पा सेंटरों पर भी कार्रवाई करने की योजना बना रही है जहां पर भी इस तरह की अवैध गतिविधियां चल रही है। नगर पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम के निर्देशन में टीम ने दबिश दी। इसमें उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, महिला आरक्षक यमिता साहू, पुष्पा तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक गौरखनाथ चौधरी और आरक्षक कमल नारायण शामिल थे।



