देश
Maharashtra Accident: भीषण सड़क हादसा; 400 फुट गहरी खाई में एसयूवी गिरने से छह लोगों की दर्दनाक मौत

Maharashtra Accident महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ताम्हिनी घाट इलाके में एक एसयूवी के 400 फुट गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी है और बताया है कि रायगढ़ जिले के तमहिनी घाट पर पिकनिक मनाने गए छह युवकों की एक एसयूवी के 400 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। हालांकि यह दुर्घटना मंगलवार तड़के हुई, लेकिन पुलिस को गुरुवार सुबह ही इसकी सूचना मिली। एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से वाहन का पता लगाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 से 22 साल की उम्र के ये सभी पीड़ित सोमवार देर शाम पुणे से थार एसयूवी में सवार होकर निकले थे।



