छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chaitanya Baghel Latest News: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे को तगड़ा झटका! ED ने 61 करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क

Chaitanya Baghel Latest News: ईडी ने शराब सिंडिकेट से जुड़े मामले में चैतन्य बघेल की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र पर आरोप है कि वह राज्य में शराब व्यापार में शीर्ष स्तर पर सक्रिय थे। ईडी की कार्रवाई के तहत कुल 61.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां अटैच की गई हैं।

 

 

364 खेत-प्लॉट और करोड़ों के बैंक खाते सील

Chaitanya Baghel Latest News: इनमें 364 आवासीय भूखंड और कृषि भूमि शामिल हैं जिनकी कीमत लगभग 59.96 करोड़ रुपये है। इसके अलावा चैतन्य बघेल के बैंक बैलेंस और सावधि जमा के रूप में 1.24 करोड़ रुपये की चल संपत्तियों को भी कुर्क किया गया है। ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई रायपुर में शराब सिंडिकेट के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

Read more Aadhar Card: UIDAI ने सर्वे किया शुरू, देश में 6 करोड़ मृतकों के Aadhar Card एक्टिव…

 

चैतन्य बघेल संपत्ति कुर्क क्यों की गई?

: चैतन्य बघेल की संपत्ति ईडी ने शराब सिंडिकेट से जुड़े मामलों में अस्थायी रूप से कुर्क की है।

 

कितनी संपत्तियां चैतन्य बघेल से जुड़ी हैं?

उत्तर: कुल 364 आवासीय भूखंड और कृषि भूमि सहित लगभग 61.20 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की गई हैं।

 

ईडी की कार्रवाई में बैंक बैलेंस का क्या हुआ?

उत्तर: चैतन्य बघेल के बैंक बैलेंस और सावधि जमा 1.24 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं।

Related Articles

Back to top button