Bypoll: 11 नवंबर को विधानसभा सीटो पर देश के कहां-कहां पर होंगे उपचुनाव? और कब आएंगे नतीजे… यहां जाने पूरी खबर!

Bypoll : जैसे कि आप सभी जान रहे है देश में इन दिनों बिहार चुनाव का जिक्र काफी शानदार तरीके से चल रहा है. हालांकि अभी एक चरण में मतदान किया जा चुका है. अब दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को किया जाएगा. इसी के साथ 11 नवंबर को देश के 7 अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 8 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने जा रहा है. इसके लिए पूरी तैयारियां जोर शोर से की जा चुकी हैं. इसमें कश्मीर से लेकर मिजोरम तक कई उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

देखे कहां-कहां पर होंगे उपचुनाव?
हमें ज्ञात है कि 11 नवंबर दिन मंगलवार को उपचुनाव होने वाले हैं. ये जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा, पंजाब के तरनतारन, तेलंगाना के जुबली हिल्स, राजस्थान के अंता, झारखंड के घाटशिला, ओडिशा के नुआपाड़ा और मिजोरम के डम्पा में किए जाएंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की बडगाव और नगरोटा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है.

14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बडगाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के बीच मुकाबला है. वहीं, AAP ने दीबा खान को उम्मीदवार बनाया है. नगरोटा सीट पर पहले BJP से विधायक देवेंद्र सिंह राणा थे, जिनके निधन के बाद ये खाली हो गई. बता दें कि इन दो सीटों पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव के नतीजे भी 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला
राजस्थान के बारा जिले की अंता विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबला है. इसके अलावा, झारखंड की घटशिला सीट पर भाजपा की तरफ से चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन हैं. महागठबंधन की तरफ से सोमेश चंद्र सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. देश में बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव दोनों के नतीजे एक दिन पर ही आने वाले हैं.



