Chhatisgarh Latest News: निर्वाचन आयोग ने अब मतदाताओं को मैनुअल के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी गणना पत्रक भरने की दी सुविधा, जाने पूरी खबर

Chhatisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के तहत अब मतदाताओं को मैनुअल के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी गणना पत्रक भरने की सुविधा दी गई है। इस फैसले से उन मतदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी जो बीएलओ के इंतजार या उचित समय में किसी कारण फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। निर्वाचन विभाग के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन करने वाले नागरिकों की जानकारी की जांच जिला स्तर पर की जाएगी और सही पाए जाने पर उनका नाम नई मतदाता सूची में दर्ज कर लिया जाएगा।

पुनरीक्षण कार्य शुरू
छत्तीसगढ़ में अमलेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें बीएलओं प्रत्येक वार्डों के फॉर्म वितरित कर घर-घर जाकर वारीफिकेशन करेंगे। साथ ही मतदाता गणना पत्रक में वांछित जानकारी भरकर दे रहे हैं। जिसमें मतदाताओं को वर्तमान की दो फोटो, आधार कार्ड की प्रति और जन्म स्थान और जन्मतिथि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा।
बीएल ओ को रोजाना इतने फॉर्म भरवाने का मिला लक्ष्य…??
एसआईआर के अंतर्गत प्रत्येक बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाने की जिम्मेदारी दी गई है। हर बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 50 आवेदन भरवाने का लक्ष्य मिला है। ऐसे में नौकरीपेशा या बाहर रहने वाले लोगों को कठिनाई की आशंका थी, जिसे ध्यान में रखकर यह ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है।

अधिक जानकारी के लिए 1950 टोल फ्री नंबर उपलब्ध
एसआईआर के दौरान किसी भी समस्या या जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग का टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी होने पर भी इस नंबर पर मदद ली जा सकती है। इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट और सभी तहसील कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से भी जानकारी और सहायता प्राप्त की जा सकती है।
ईआरओ से सीधे संपर्क करें
- विधानसभा – ईआरओ – पदनाम – संपर्क नंबर
- पाटन – लवकेश ध्रुव – एसडीएम – 9907339864
- दुर्ग ग्रामीण – हरवंश मिरी – एसडीएम – 9826120342
- दुर्ग शहर – अभिषेक अग्रवाल – अपर कलेक्टर – 9926195459
- भिलाई नगर – योगिता देवांगन – अपर कलेक्टर – 9425589514
- वैशाली नगर – सिल्ली थामस – संयुक्त कलेक्टर – 7805928971
- अहिवारा – सोनल डेविड – एसडीएम – 8877221155
ऑनलाइन फॉर्म स्टेप बाय स्टेप ऐसे भरें
- मतदाता ऑनलाइन गणना पत्रक भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं
- वहां सर्विस सेक्शन में विकल्प पर क्लिक कर लॉगिन करें।
- पहली बार उपयोगकर्ता को पंजीकरण कर आधारित आधार प्रमाणीकरण करना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने पर आवेदन स्वचालित रूप से संबंधित कार्यालय तक पहुंच जाएगा।



