Gujarat News: ATS का बड़ा एक्शन, गुजरात में ISIS के तीन आतंकी दबोचा… देश में बड़े आतंकी हमले का बना रहे थे योजना

Gujarat Newsआतंकवाद के खिलाफ गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गांधीनगर के अडालज से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी आतंकी गतिविधियों से जुड़े थे और उनका कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS से भी मिला है. गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को अडालज में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने की सूचना मिली थी. मुखबरी के आधार पर ATS ने इलाके में छापेमारी की, जिसके बाद 3 आरोपियों को धर दबोचा गया.
आतंकी हमले की बना रहे थे योजना
बता दें कि, इन आरोपियों द्वारा लगातार संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था. इसी वजह से ये पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे. तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया. ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों में से दो आतंकी वेस्टर्न यूपी के रहने वाले हैं जबकि एक हैदराबाद का रहने वाला है. सभी आतंकियों की उम्र करीब 30 से 35 साल है. तीनों ही ट्रेंड आतंकी हैं.
जब्त किए गए 30 जिंदा कारतूस
Gujarat News गुजरात एटीएस के मुताबिक, अडालज टोल प्लाजा के पास से डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद पुत्र, मोहम्मद सुहेल, आज़ाद को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 ज़िंदा कारतूस और 4 लीटर अरंडी का तेल बरामद किया गया. तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया. वे देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे थे.
‘
राज्य में अलकायदा के आतंकी भी हुए थे गिरफ्तार
कुछ महीने पहले गुजरात में अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए थे. ये सभी फेक करेंसी का धंधा चलाने और आतंकवादी संगठन की विचारधारा फैलाने में शामिल थे. एटीएस के अनुसार, ये सभी लंबे समय से आतंकवादी समूह से जुड़े हुए थे. वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अल-कायदा के संपर्क में आए थे. संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद फाइक, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली के रूप में हुई थी.
हाफिज सईद अब बांग्लादेश से भारत पर हमला करेगा; नई चाल का लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने किया खुलासा, खुले मंच से ‘जिहाद’ का उकसावा, VIDEO वायरल
पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में था मोहम्मद फाइक
गुजरात एटीएस के डीआईजी ने एक बयान में कहा था, “हमें यह पता चला कि मोहम्मद फाइक पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में था और भारत में जिहादी गतिविधियों को फैलाने के तरीकों पर चर्चा कर रहा था.” इसके बाद ये चारों एटीएस के रडार पर आए थे.
नेतृत्व सीधे क्यों नहीं बोलता
Gujarat Newsगुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई : तीन संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, देश में आतंकी हमले का बना रहे थे योजना
गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई : तीन संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, देश में आतंकी हमले का बना रहे थे योजना



