Vivo Y19s 5G: 6000 mAh बैटरी के साथ Vivo Y19s 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y19s 5G : Vivo Y19s 5G भारत में लॉन्च हो गया है और इसके खास फीचर्स जानें तो इसमें 6000 mAh बैटरी के साथ 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी प्राइसिंग के बारे में कुछ जानकारी रिवील नहीं की है, लेकिन वीवो इंडिया की वेबसाइट से पता चला है कि ये फोन दो कलर्स में बेचा जाएगा ये फोन भारत में 3 स्टोरेज वेरिएंट्स में मिलेगा। इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं। इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है जिसमें अंदर एक आंसू (Teardrop) के आकार का डिस्प्ले नॉच है।
ये हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट से लैस है जो 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है। इसके बैक में डुअल रियर कैमरा हैं जिनको LED फ्लैश लाइट के साथ जोड़ा गया है। इसमें एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 मिलता है जिसके दम पर इसको चलाने में ये काफी स्मूथ रहता है। Vivo Y19s 5G भारत में टाइटेनियम गोल्ड और मैजिस्टिक ग्रीन कलर में मिलेगा।
Read more Raigarh News: छठ आस्था का अपमान: रायगढ़ में उबाल, टिल्लू शर्मा पर FIR — आरोपी फरार
Vivo Y19s 5G की भारत में कीमत (संभावित)
Vivo Y19s 5G की भारत में कीमत का ऐलान अभी होना बाकी है लेकिन Gizmochina ने इसके संभावित कीमत के बारे में कुछ अपडेट दिया है। ये फोन 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB के मॉडल में आता है। इसकी कीमत के बारे में बात करें तो 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये हो सकती है। वहीं हायर एंड की बात करें तो ये इसमें 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के मॉडल के लिए 11,999 रुपये की प्राइसिंग हो सकती है। इसके अलावा 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13,499 रुपये हो सकती है।
Vivo Y19s 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y19s 5GVivo Y19s 5G में 6.74 इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ 720×1600 पिक्सेल रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 70 फीसदी NTSC कलर gamut और 700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। बजट स्मार्टफोन के सेगमेंट में ऑक्टाकोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिप के साथ आएगा। इसमें 2 परफॉरमेंस कोर और 6 एफिशिएंसी कोर मिलेंगे। इसमें 6जीबी तक की LPDDR4X रैम मिलेगी और 128जीबी तक की eMMC5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज का फीचर इसे और आकर्षक बनाता है। इतना ही नहीं इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।



