बिजनेस

Debit card rules: SBI के ग्राहक ध्यान दें! इस दिन से बदल जाएंगे Debit Card से जुड़े कई नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर…

Debit card rules देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने एटीएम से जुड़े नियमों (SBI Debit Card Rules) में बदलाव किया बया है। कुछ डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन सर्विस चार्ज बढ़ाया गया है। इस बात की जानकारी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। नए नियम 1 दिसंबर से लागू होंगे। खाताधारकों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। अब सेविंग अकाउंट के सभी वेरिएंट के लिए प्रत्येक महीने फ्री ट्रांजैक्शन के लिमिट पांच होगी। इसमें फाइनेंशियल और नॉन- फाइनेंशियल दोनों प्रकार के ट्रांजेक्शन शामिल हैं।

 

यदि सीमा से अधिक ट्रांजेक्शन होता है, तो यूजर्स को फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 23 रुपये +जीएसटी शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं नॉन-फाइनेंशियल लेनदेन मे लिए प्रति कैश विथ्ड्रॉल के लिए 11 रुपये फीस लगेगी, जो पहले 10 रुपये थी। बता दें कि इससे पहले बैंक ने 1 फरवरी 2025 को एटीएम शुल्क में बदलाव किया था।

 

Read more Chhatisgarh Samachar: लोगों ने जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी को सराहा

 

सैलेरी सेविंग्स अकाउंट के लिए नियम 

सैलरी पैकेज सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए मंथली फ्री ट्रांजेक्शन के लिमिट सभी केंद्रों पर 10 होगी। इससे पहले अनलिमिटेड फ्री लेनदेन की सुविधा ग्राहकों को मिलती थी। लिमिट से अधिक ट्रांजेक्शन होने पर प्रत्येक कैश विथ्ड्रॉल के लिए 23 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क का भुगतान करना होगा। नॉन फाइनेंशियल लेनदेन के लिए शुल्क 11 रुपये प्लस जीएसटी होगा। इससे पहले बैंक कोई शुल्क नहीं लेता था।

 

 

करेंट अकाउंट के लिए कया हैं नियम?

करेंट अकाउंट (पर्सनल और बिजनेस सेगमेंट) के लिए प्रत्येक फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 23 रुपये+जीएसटी शुल्क का भुगतान करना होगा, जो पहले 21 रुपये+गसर था। वहीं नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए शुल्क 11 रुपये प्लस जीएसटी होगा। किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट होल्डर के लिए अभी भी अन्य बैंकों के एटीएम में फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी। एसबीआई एटीएम या बैंक के एटीएम से अभी भी कार्डलेस कैश विथ्ड्रॉल बिल्कुल मुफ्त होगा।

 

क्रेडिट कार्ड नियम भी बदले गए

Debit card rules1 नवंबर को एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड के जुड़े नए नियम लागू कर दिए हैं। अब थर्ड पार्टी ऐप के जरिए स्कूल-कॉलेज फीस समेत समय एजुकेशन पेमेंट पर क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1% शुल्क देना होगा। हालांकि यह बदलाव स्कूल या कॉलेज की सीधा वेबसाइट से या POS मशीन से लेनदेन करने पर लागू नहीं होगा। अब 1000 रुपये से अधिक वॉलेट लोड ट्रांजेक्शन के लिए भी 1% शुल्क लगेगा।

Related Articles

Back to top button