टेक्नोलोजी

Realme P3 Lite 5G: 6000mAh बैटरी के साथ Realme ने लॉन्च किया Realme P3 Lite 5G, जानें कीमत और फीचर्स…

Realme P3 Lite 5G। Realmeने अपना एक और सस्ता 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन P3 सीरीज के सबसे अफोर्डेबल मॉडल के तौर पर पेश किया गया है। इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी, IP64 डस्ट और स्प्लैश रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी का यह फोन 32MP कैमरे के साथ आता है। रियलमी P3 सीरीज के अन्य फोन की तरह ही इसमें भी कम प्राइस में अच्छे फीचर्स मिलेंगे।

 

Realme P3 Lite 5G की कीमत

रियलमी का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसे भारत में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 13,999 रुपये में मिलेगा। यह फोन लिली व्हाइट, पर्पल ब्लॉसम और मिडनाइट लिली कलर में आता है।

 

 

इस फोन की पहली सेल 22 सितंबर को रात के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की खरीद पर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह फोन लॉन्च ऑफर में 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा

 

Realme P3 Lite के फीचर्स

रियलमी का यह सस्ता फोन 6.67 इंच के बड़े HD+ डिस्प्ले से लैस है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1604 पिक्सल है और यह 120H हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कता है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 625 निट्स तक है। इस फोन के डिस्प्ले में रेन वाटर स्मार्ट टच फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से गीले हाथों से भी फोन यूज किया जा सकेगा।

Realme P3 Liteफीचर्स
डिस्प्ले6.67 इंच, HD+
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
स्टोरेज6GB, 128GB
बैटरी6000mAh, 45W
कैमरा32MP, 8MP
OSAndroid 15

इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम को 18GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

 

Read more Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 700 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

 

 

Realme P3 Lite 5Gयह फोन 6000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। यह Android 15 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। रियलमी के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 32MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।

 

 

Related Articles

Back to top button