Raigarh News: जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस’ पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

Raigarh News: तमनार- जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिंदल पावर के जिप्ट सभागार एवं गारे पालमा माइंस परिक्षेत्र के सीएसआर कार्यालय में किया गया। इस दौरान वात्सल्य परियोजना अंतर्गत 70 गांवों में कार्यरत 64 स्वास्थ्य कार्यकर्ता ’स्वास्थ्य संगिनियों’, संस्थान में कार्यरत ठेका कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार, फस्र्टएड के महत्व की विस्तृत जानकारी ओपी जिंदल हास्पिटल के विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. अश्विनी पटेल एवं डाॅ. सुजीत चक्रवर्ती ने जानकारी प्रदान की। विशेषज्ञ चिकित्सक द्वय ने आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और सही प्राथमिक उपचार देने की तकनीक समझाई, जिससे जीवन बचाया जा सकता है।
Read More: Cg Current News: विशेष लेख :महतारियों के सशक्तिकरण में छत्तीसगढ़ सरकार ने कायम की मिसाल
कार्यक्रम श्री राजेश दुबे, उपाध्यक्ष, माइंस, श्री ऋषिकेश शर्मा, सहायक उपाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष सीएसआर जेपीएल तमनार, श्री प्रताप राउत, महाप्रबंधक, श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबंधक जेपीएल तमनार, स्वास्थ्य जागरूक नागरिक, कार्यरत कर्मचारी एवं स्वास्थ्य संगिनियाॅ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा में सीपीआर की ट्रेनिंग, जलने, कटने एवं दुर्घटना के दौरान तत्काल उपचार करने की विधि का जीवंत प्रदर्शन के साथ प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया साथ ही स्वास्थ्य संगिनियों एवं उपस्थित कर्मचारियों को फर्स्ट एड किट की अनिवार्यता और इसके उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री राजेश रावत ने प्रथमतया कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य संगिनियों व कर्मचारियों को विश्व फस्र्टएड डेे आयोजन के उपयोगिता, महत्ता एवं आवश्यकता पर परिचर्चा करते हुए इसे जानने एवं सीखने पर जोर दिया। उन्होनें आग्रह किया जिसके पास भी प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान हो, आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। श्री ऋषिकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है और लोग आपात स्थिति में दूसरों की मदद करने में सक्षम बनते हैं। वहीं गारे पालमा माइंस परिक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में श्री राजेश दुबे ने अपने आतिथ्य सम्बोधन में कहा विश्व फस्र्टएड डेे आयोजन इस बात पर जोर देता है कैसे प्राथमिक उपचार कर पीड़ित को राहत पहुॅचाया जाय। यह दिवस प्राथमिक चिकित्सा तत्काल जीवन- रक्षक कौशल के विषय में जागरूकता प्रदान करती है, जो गंभीर दूर्घटनाओं और बीमारियों से जीवन रक्षा करती है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य संगिनियों को सेंट जाॅन एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण पर प्रदत्त सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।
गौरतलब हो कि विश्व फस्र्टएड डेे प्रतिवर्ष सितंबर माह के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसे मनाने के कारण मुख्यतया जान बचाना। घबराहट कम करना, लोगों को चोट, जलने, साँप काटने, दिल का दौरा जैसी परिस्थितियों में शुरुआती मदद देने का ज्ञान होता है। सामुदायिक सुरक्षा -जब समाज के अधिक लोग फर्स्ट एड जानते हैं तो दुर्घटना में पीड़ित को अस्पताल पहुँचने से पहले ही सही मदद मिल सकती है। रेड क्रॉस के अनुसार -यह दिवस इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस द्वारा शुरू किया गया था ताकि हर व्यक्ति प्राथमिक उपचार को सीखे और “पहला मददगार” बन सके। अर्थात यह कहा जा सकता है – इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य है प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति का आपातकालीन स्थिति में मददगार बनाना। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतु सारस्वत के साथ स्वास्थ्य संगिनियों एवं टीम सीएसआर का योगदान महत्वपूर्ण रहा।