ITR Filing 2025: सिर्फ 7 दिन बाकी… नोट कर लें Income Tax रिटर्न भरने की आखिरी तारीख, वर्ना लगेगा 5000 रुपए तक जुर्माना

ITR Filing 2025 अधिकतर टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन समाप्त होने जा रही है. 15 सितंबर के बाद कई टैक्सपेयर्स पर जुर्माना लग सकता है. आईटीआर फॉर्म जारी होने में कई बार हुई देरी और तकनीकी समस्याओं के कारण ‘कठिनाइयों’ का सामना करने के बाद, भारत में लोगों को बिना किसी जुर्माने के रिटर्न दाखिल करने के लिए अतिरिक्त 1.5 महीने का समय दिया गया था. वित्त मंत्रालय को कई टैक्स बॉडीज से अतिरिक्त विस्तार की मांग करते हुए नए अनुरोध भी मिले हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अगर कोई 15 सितंबर के बाद आईटीआर फाइल करता है तो उस पर कितना जुर्माना लग सकता है?
कितना लगेगा जुर्माना
मौजूदा समय में डेडलाइन में कोई विस्तार नहीं किया गया है. अधिकांश रिटर्न 15 सितंबर तक जमा करने हैं. इस डेडलाइन के बाद जमा किए गए रिटर्न को ‘बिलेटिड’ माना जाएगा और इनकम टैक्स एक्ट की धारा 234F के तहत जुर्माना और ब्याज लगेगा. 5 लाख रुपए तक की कर योग्य आय वाले व्यक्तियों को 1,000 रुपए तक का जुर्माना देना होगा, जबकि इससे अधिक कर योग्य आय वालों को 5,000 रुपए का जुर्माना देना होगा. ये जुर्माना तब भी लागू होगा जब दाखिल करते समय कोई कर बकाया न हो. वर्तमान गाइडलाइंस के अनुसार, किसी भी बकाया टैक्स पर 1 फीसदी प्रति माह की दर से ब्याज भी लगेगा. यह टैक्स की शुद्ध राशि पर लगाया जाता है, जो देय है और तब भी बना रहता है, जब व्यक्ति अपना रिटर्न दाखिल करते समय बकाया टैक्स का भुगतान कर देता है.
Read more Canara Bank Recuirement: केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड में निकली ट्रेनी भर्ती, ऐसे करें आवेदन..
आधिकारिक डेडलाइन क्या है?
ITR Filing 2025ज़्यादातर टैक्यपेयर्स के लिए कंप्लायंस को आसान बनाने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है. इनकम टैक्स वेबसाइट पर साझा किए गए टैक्स कैलेंडर के अनुसार, सभी सैलरीड लोगों, पेंशनर्स और अन्य संस्थाओं को जुर्माने से बचने के लिए इस डेडलाइन तक अपना डिटेल जमा करना होगा.