छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh current news: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो बड़े नक्सली लीडर ढेर…

Chhattisgarh current news छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार तेज़ हो रहा है। मंगलवार को राजनांदगांव के मानपुर (Manpur) इलाके के कारेकट्टा गांव के पास स्थित बंडा पहाड़ (Banda Pahad) और आसपास के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की।

 

इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने जोनल कमेटी (Zonal Committee) के कुख्यात लीडर विजय रेड्डी (Vijay Reddy) और डीवीसी कमांडर (DVC Commander) लोकेश सलामे (Lokesh Salame) को ढेर कर दिया। दोनों नक्सली लंबे समय से इस क्षेत्र में हिंसा और आतंक फैलाने में सक्रिय थे।

वर्षों से फैला रहे थे दहशत

सूत्रों के मुताबिक, विजय रेड्डी और लोकेश सलामे आरकेबी डिविजन (RKB Division) के शीर्ष नेतृत्व का हिस्सा थे और कई बड़े हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल रहे थे।

 

इनकी मौजूदगी से मानपुर, मदनवाड़ा (Madanwada) और सीतागांव (Sitagaon) थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों में लगातार भय का माहौल था। सुरक्षाबलों के निशाने पर यह जोड़ी लंबे समय से थी और आखिरकार मंगलवार को ऑपरेशन में इन्हें खत्म कर दिया गया।

 

Read more घर पर बनाएं मुंह में तुरंत घुल जाने वाले पेड़े, इस कृष्ण जन्माष्टमी फॉलो करें ये रेसिपी

 

 

संयुक्त बलों की कार्रवाई

Chhattisgarh current news ऑपरेशन में जिला पुलिस (District Police), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) और केंद्रीय अर्धसैनिक बल आईटीबीपी (ITBP) के जवान शामिल थे। सभी बलों ने संयुक्त रणनीति के तहत जंगल को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही नक्सलियों ने गोलीबारी की, जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दोनों बड़े नक्सली लीडर मौके पर ही मारे गए।

Related Articles

Back to top button