अन्य खबरदेश

Delta Air Lines Flight Fire Video : टेकऑफ करते ही विमान के ईंजन में लगी भीषण आग! यात्रियों में अफरा-तफरी के बीच कराई गई Emergency Landing, देखिए Video…

Delta Air Lines Flight Fire Video अहमदाबाद एअर इंडिया विमान हादसे से अभी दुनिया उबरी भी नहीं है कि अमेरिका से हिलाकर रख देने का मामला सामने आया है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में उड़ान भरने के बाद ही विमान के इंजन में आग लग गई। इसकी जानकारी जैसे ही पायलट ने यात्रियों को दी, यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि पाय़लट ने फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करला ली। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। FAA ने जांच शुरू कर दी है.।यह इस साल डेल्टा एयरलाइंस (Delta Air Lines) की दूसरी इंजन फायर की घटना है।

दरअसल लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डेल्टा एयरलाइंसका एक विमान 18 जुलाई को लॉस एंजिल्स से अटलांटा (ATL) के लिए रवाना हुआ था। डेल्टा एयर लाइन्स की फ़्लाइट DL446 टेकऑफ के कुछ देर बाद उड़ान दल को विमान के बाएं इंजन में आग लगने के संकेत मिले। इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लाइट को ऑपरेट कर रहा 24 साल पुराना बोइंग 767-400 (रजिस्ट्रेशन N836MH) जैसे ही एयरपोर्ट से रवाना हुआ, उसके बाएं इंजन में आग की लपटें देखी गई

 

आपातकालीन सेवाओं को जानकारी दी।

 

यात्रियों ने बताया कि कैप्टन ने घोषणा की थी कि अग्निशमन दल “इंजन में लगी

 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट्स ने उड़ान के दौरान इंजन में आग के संकेत देखे. जमीन से ली गई वीडियो फुटेज में विमान के बाएं इंजन से आग की लपटें निकलती नजर आईं, जिससे लोग हैरान हो गए। स्थिति को गंभीर समझते हुए पायलट्स ने तुरंत इमरजेंसी डिक्लेयर की और Air Traffic Control (ATC) से कोऑर्डिनेट कर विमान को वापस लाने का निर्णय लिया।

लैंडिंग के बाद इंजन में लगी आग पर पाया गया काबू

 

विमान पहले प्रशांत महासागर की दिशा में गया, फिर डाउनी और पेरामाउंट इलाकों के ऊपर से घूमते हुए वापसी की। इस दौरान विमान की ऊचाई और स्पीड स्थिर बनी रही और सभी सेफ्टी चेकलिस्ट्स को फॉलो किया गया। लैंडिंग के वक्त इमरजेंसी क्रूज पहले से तैयार थे। उन्होंने पुष्टि की कि आग पर काबू पा लिया गया. अच्छी बात ये रही कि फ्लाइट में मौजूद किसी भी पैसेंजर या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं पहुंची।

 

यह भी पढ़ें: CG Today News; हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में 50% तक सस्ती हुई फ्लाइट टिकट… फटाफट कर लें बुक…!

 

वीडियो में दृश्य हुआ कैद

Delta Air Lines Flight Fire Video भरते हुए विमान के इंजन में लगी आग का दृश्य एक वीडियो में कैद हो गया. विमानन यूट्यूब चैनल एलए फ्लाइट्स के लाइव कवरेज में विमान की आपातकालीन लैंडिंग को कैद किया गया, जिसमें विमान के बाएं इंजन से आग की लपटें निकलते हुए दिख रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button