Raigarh Today News: किरोड़ीमल नगर में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न…

Raigarh Today News: मां के प्रति समर्पण और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को समर्पित “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आज किरोड़ीमल नगर मंडल के देवरी शक्ति केंद्र में भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, शक्ति जिला प्रभारी *श्री गुरपाल सिंह भल्ला जी* रहे प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री *पवन शर्मा जी*, तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री *जयप्रकाश पटेल जी* ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवमयी बनाया यह आयोजन “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का तीसरा दिन था और यह अभियान मंडल में लगातार आठ दिवसीय वृक्षारोपण श्रंखला के रूप में चलाया जा रहा है कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं मंडल पदाधिकारीगण, देवरी ग्राम पंचायत के सरपंच जनपद सदस्य एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इस पुनीत कार्य हेतु वृक्षों की व्यवस्था समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री सुनील रामदास अग्रवाल जी द्वारा की गई, जिनका सतत सहयोग सराहनीय है
Raigarh Today News: कार्यक्रम की सफलता में संयोजक श्री अरुण कतोरे जी का विशेष मार्गदर्शन एवं सक्रिय भूमिका महत्वपूर्ण रही “एक पेड़ मां के नाम” न केवल प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का संदेश देता है, बल्कि यह मां के सम्मान में एक हरित श्रद्धांजलि भी है!!..