Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Today News: लोगों को घर बैठे मिल रही शासकीय सुविधाएं, अब घर बैठे बनवाएं राशन कार्ड , बर्थ सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज

68 सौ से ज्यादा बनाए गए जन्म प्रमाण पत्र

Raigarh Today News:    रायगढ़। मोर संगवारी योजना से लोगों को सिर्फ एक कॉल से उनके घरों तक सुविधाएं पहुंच रही है। इस योजना के जरिए लोग जन्म प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, राशन कार्ड , आय, जाति, निवास प्रमाण, आधार कार्ड, पेन कार्ड पत्र जैसे 27 प्रकार की सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। रायगढ़ निगम द्वारा योजना के संचालन से अब तक 24360 लोगों को उनके घरों में जाकर विभिन्न प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड दिया गया है।

Read More: CG Weather Update Today; छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी, अगले 5 दिनों तक इन इलाकों में कम होगी बारिश..

निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि निगम क्षेत्र में अब तक टोल फ्री नंबर 14545 से 26632 कुल अपॉइंटमेंट की गई है, जिसमें निगम के अधिकृत संगवारी द्वारा 24723 फील्ड विजिट किया गया। इसमें 24360 हितग्राहियों को उनकी मांग के अनुरूप सेवाएं घर पहुंचा कर दी गई। इसमें अब तक निवास, आय, ओबीसी, एसटीएससी, भू अभिलेख नकल जैसे राजस्व से संबंधित कुल 8036 ऑनलाइन प्रकरण स्वीकृत किया गया है, जिसमें 8030 प्रकरणों के प्रमाण पत्रों को निगम के अधिकृत संगवारी द्वारा हितग्राहियों के घर पर पहुंचा कर दिया गया। योजना के शुरुआत से अब तक 23350 कुल ऑनलाइन प्रकरण अप्रूव्ड किया गया, जिसमें से राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु विवाह पंजीयन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड, आधार कार्ड अपडेशन, गुमास्ता, मजदूर कार्ड, मजदूर कार्ड अपडेशन सहित 27 प्रकार की सेवाओं से संबंधित 24360 प्रमाण पत्रों को संगवारी द्वारा घर पहुंच सुविधा दी गई। इसमें सबसे ज्यादा सिर्फ जन्म प्रमाण के 6836 प्रमाण पत्र बनाकर हितग्राहियों के घर पहुंच सुविधा दी गई। यह सेवाएं सभी कार्य दिवस में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित होती है । योजना के अंतर्गत टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करने पर संगवारी हितग्राहियों के घर पर पहुंच कर मांग की गई प्रमाण पत्रों से संबंधित दस्तावेज लेते हैं। फिर संगवारी द्वारा हितग्राही के सभी दस्तावेजों को आनलाइन प्रोसेस के लिए टैब के माध्यम से ऑन द स्पॉट अपलोड किया जाता है। इस दौरान संगवारी द्वारा तय समय सीमा में प्रमाण पत्र बनने की भी जानकारी हितग्राही को दी जाती है। प्रमाण पत्र आन लाइन जनरेट होने के बाद संगवारी द्वारा हितग्राहियों के प्रमाण पत्र या राशन कार्ड आदि को घर पहुंच सुविधा अनुसार उनके घर पर पहुंचाकर दिया जाता है।

*समय और धन दोनों की बचत*

संगवारी योजना शुरू होने के पूर्व हितग्राहियों को निगम कार्यालय आकर जन्म, मृत्यू, विवाह, भू नकल, राशन कार्ड एवं अन्य के संबंध आवेदन करना पड़ता था। इसमें कार्यालय तक आने जाने और कार्यालय में आवेदन करने पर हितग्राहियों के अतिरिक्त धन व्यय होने के साथ समय भी खराब होता था, लेकिन संगवारी योजना शुरू होने के बाद उन्हें सभी योजना में शामिल सभी प्रकार की सुविधाएं घर पहुंच मिल रही है। इससे हितग्राहियों के समय और धन दोनों की बचत हो रही है।

*14545 पर करें काल*

निगम कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा योजना की लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें निगम से संबंधित सेवाएं और सुविधाओं का लाभ घर पहुंच मिले। इस विचार के साथ शासन द्वारा संगवारी महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया गया है, लेकिन अभी भी बहुत से लोग जन्म, मृत्यू, विवाह, गुमास्ता, राशन कार्ड एवं निगम से संबंधित अन्य सेवाएं के प्रमाण पत्रों के लिए कार्यालय आते हैं। ऐसे हितग्राहियों को चाहिए कि वह घर पर ही 14545 पर कॉल करें और योजना से घर पहुंच सुविधा का लाभ लें। कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में 14545 पर कॉल कर योजना का लाभ लेने की अपील की है।

*इन सेवाओं के लिए 14545 पर करें काल*
टोल फ्री नंबर 14545 पर काल कर राशन कार्ड ट्रांसफर, सरेंडर, नया राशन कार्ड एपीएल, बीपीएल, राशन कार्ड में नाम जोड़ना या काटना, राशन कार्ड पेज भरना, राशन कार्ड गुम केस, विवाह प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, गुमास्ता लाइसेंस, जीरो से 5 वर्ष तक के आधार कार्ड, आधार कार्ड मोबाईल नंबर सुधार, पेन कार्ड, भू नकल, ओबीसी, एसटी, एससी, निवास प्रमाण पत्र, मजदूर कार्ड एवं मजदुर कार्ड में सुधार आदि के लिए घर पहुंच सुविधा ली जा सकती है।

*घर पहुंच सुविधा मिलने पर हितग्राहियों ने की योजना की तारीफ*

शहर के बेनीकुंज निवासी राहुल अग्रवाल, दुर्गा चौक मिट्ठूमुंडा निवासी दिनेश नीलम, प्रगति नगर निवासी रमेश कुमार चौहान ने 145 45 पर कॉल कर जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र बनाने की मांग की थी। इस पर निगम के अधिकृत संगवारी द्वारा उनके घर पर पहुंचकर संबंधित प्रमाण पत्रों के दस्तावेज लिए और उसे शासन के अधिकृत पोर्टल पर टैब से हितग्राहियों के फोटो लेते हुए दस्तावेज ऑन द स्पॉट ऑनलाइन अपलोड किया। इस दौरान उन्हें प्रमाण पत्र का समय सीमा पर डिलीवर होने की भी जानकारी दी गई। ऑनलाइन प्रमाण पत्र जनरेट होने पर संगवारी द्वारा इन हितग्राहियों के घर पर पहुंचकर प्रमाण पत्र को उन्हें सौंपा गया। इस पर हितग्राहियों ने इस घर पहुंच योजना से समय एवं धन की बचत होने और कार्यालय के चक्कर लगाने के झंझट से बचने की बात करते हुए निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और योजना की सराहना की।

 

Read More: Youtube Rule Change : 15 जुलाई से बदल जाएंगे YouTube के नियम, देखे इन क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ेगा असर

*ऑनलाइन सुविधा से प्रमाण पत्र बनवाना हुआ आसान-महापौर चौहान*

Raigarh Today News:    महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि संगवारी योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें 14545 पर सिर्फ एक कॉल पर लोगों को बिना कार्यालय के चक्कर लगाए घर बैठे ही राशन कार्ड का ट्रांसफर, सरेंडर, नया राशन कार्ड एपीएल, बीपीएल, राशन कार्ड में नाम जोड़ना या काटना, राशन कार्ड पेज भरना, राशन कार्ड गुम केस, विवाह प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, गुमास्ता लाइसेंस, जीरो से 5 वर्ष तक के आधार कार्ड, आधार कार्ड मोबाईल नंबर सुधार, पेन कार्ड, भू नकल, ओबीसी, एसटी, एससी, निवास प्रमाण पत्र, मजदूर कार्ड एवं मजदुर कार्ड बनवाने की सुविधा मिल रही है। इस ऑनलाइन सुविधा से प्रमाण पत्र बनावाना लोगों के लिए आसान हो गया है। इससे लोगों की समय एवं धन दोनों की बचत हो रही है। इस घर पहुंच प्रमाण पत्र बनवाने की योजना को शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए और अधिक प्रभावी बनाने कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button