अन्य खबरदेश

 MP Police Reel Ban: पुलिसकर्मियों को वर्दी में रील-वीडियो बनाना पड़ेगा भारी, DIG ने जारी की गई चेतावनी…

 MP Police Reel Ban अब पुलिसकर्मियों को रील बनाना महंगा पड़ सकता है। दरअसल पुलिसकर्मियों में रील बनाने की बढ़ती दीवानगी को लेकर रीवा रेंज के डीआईजी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों की तरह पुलिसकर्मियों में भी बढ़ते रील बनाने के रोग पर संज्ञान लिया है और इसे रोकने के लिए कड़वी दवा के रूप में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब कई पुलिसकर्मी भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने, लाइक और व्यू बढ़ाने तथा फॉलोअर्स पाने के लिए रील बनाने लगे हैं। रीवा रेंज के हर जिले में कई पुलिसकर्मी इस तरह की रील्स बना रहे हैं।

हाल ही में सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वे ड्यूटी के दौरान काम करते हुए फिल्मी गाने पर रील बना रही थीं। रील वायरल होने के बाद डीआईजी ने रीवा जोन के सभी जिलों को पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से रील बनाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी, चाहे वर्दी में हो या सिविल ड्रेस में, रील बनाकर सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी द्वारा जारी आदेश सभी थाना प्रभारियों को पढ़कर सुनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश तीन दिन के रोल कॉल में सभी पुलिस कर्मचारियों को सुनाया जाएगा और रोजनामचा में दर्ज किया जाएगा। इसके बावजूद यदि कोई पुलिसकर्मी रील बनाकर वायरल करता है, तो वह कार्रवाई के दायरे में आएगा।

रीवा में पदस्थ उपनिरीक्षक विकास सिंह सिंगौर सोशल मीडिया पर खासे चर्चित हैं। उनके कई वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुके हैं। इनमें कुछ वीडियो उन्होंने वर्दी में फिल्मी गानों पर बनाए थे। पहले वे सोहागी थाने में पदस्थ थे और वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात हैं।इससे पहले भी चुनाव के दौरान राजनीतिक दल से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने पर सोहागी थाने में पदस्थ एक आरक्षक को निलंबित किया जा चुका है। कुछ माह पूर्व न्यायालय में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक की रील वायरल होने पर जांच के आदेश दिए गए थे।सतना जिले में शायद ही कोई ऐसा थाना हो, जहां के कुछ पुलिसकर्मियों ने वर्दी में रील बनाकर साझा न की हो। महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्य के फेसबुक समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बीस हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनकी रील्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपलोड होती रहती हैं।एसआई नेहा ठाकुर भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। कोलगवां, कोतवाली और पुलिस लाइन की कई महिला आरक्षक भी रील बनाकर साझा करती हैं।

 

Read more Latest Raigarh News: क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी अभियान, जनचौपाल कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के दिए निर्देश

 

 

 MP Police Reel Banइधर आईजी रीवा गौरव राजपूत भी पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी में रील बनानें को लेकर शख्त हुए हैं उन्होंने DIG रीवा को आदेशित किया है कि आदेश जारी करें की भी पुलिस कर्मी अगर वर्दी या सिविल में कोई रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड/वायरल करता है तो उसपर शख्त कार्यवाही की जाए। जिसके बाद DIG रीवा ने आदेश जारी आदेश में कहा है अत्यधिक पुलिसकर्मी वर्दी में अथवा सिविल में अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करते हैं। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया जाना अनुशासन के सर्वथा विपरीत होकर उसकी पद एवं गरिमा के भी प्रतिकूल है जिससे आज जनता के मध्य पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल परिलक्षित होता है।

Related Articles

Back to top button