Chhattisgarh Daily News: छत्तीसगढ़ में मॉनसून का कहर, रायगढ़ समेत 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी…7 में बाढ़ का खतरा…

Chhattisgarh Daily News मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बाढ़ आने का भी खतरा है। वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा समेत 10 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकती है।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है। बिजली गिर सकती है। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
शुक्रवार को 53.6 मिमी बरसा पानी
इससे पहले छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को अलग-अलग जिलों के 122 से ज्यादा स्थानों पर पानी बरसा है। 53.6 मिमी औसत बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया है। जो जून-जुलाई मिलाकर एक दिन में सबसे ज्यादा है। इस बीच महासमुंद
जिले के सरायपाली में स्थित रक्सा गांव में स्टॉप डैम के पास अचानक मिट्टी धंसने से वहां खड़ा शख्स लापता हो गया।
NDRF की टीम तलाश में जुटी है, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शोभाराम का कोई सुराग नहीं मिला है। बचाव कार्य लगातार जारी है। वहीं बिलासपुर में नाले के तेज बहाव में 15 वर्षीय छात्र बहकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
वहीं बिलासपुर में लगातार बारिश से जेवस नदी उफान पर है। बाढ़ का पानी गांव में घुस गया है। गांव के तीन मकान भी ढह गए हैं। ग्रामीण रातभर जागने को मजबूर हैं। आसपास के मझगांव, सरार टिकरा और केंदा दाढ़ में भी बाढ़ के हालात हैं। आसपास के लोग दहशत में हैं।
आज छत्तीसगढ़ का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
किन जिलों में बाढ़ का खतरा है?
कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB), सुरजपुर, बलरामपुर और जशपुर जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।
राजधानी रायपुर में मौसम कैसा रहेगा?
Chhattisgarh Daily Newsबीती रात से राजधानी रायपुर में लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार, आज भी रुक-रुक कर बरसात जारी रह सकती है।
छत्तीसगढ़ में आज किन जिलों में भारी बारिश की संभावना है?
बिलासपुर-सरगुजा संभाग में भारी बारिश का अनुमान है