Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 6405 करोड़ की दो रेल परियोजनाओं को मिली मंजूरी…

Modi Cabinet Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में रेलवे से जुड़े दो अहम प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी गई।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि इस फैसले के तहत झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में दो मल्टीट्रैकिंग (डबल लाइनिंग) प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है।
कौन-कौन से रेलवे रूट होंगे शामिल?
कोडरमा-बरकाकाना सेक्शन (133 किलोमीटर) – यह झारखंड में आता है।
बल्लारी-चिकजाजुर सेक्शन (185 किलोमीटर) – यह कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से जुड़ा है।
दोनों रूट्स पर अब सिंगल लाइन की जगह डबल लाइन बिछाई जाएगी जिससे ट्रेनों की आवाजाही और माल परिवहन में तेजी आएगी।
कुल खर्च कितना होगा?
इन दोनों रेलवे प्रोजेक्ट्स की कुल लागत ₹6,405 करोड़ आंकी गई है।
यह कदम रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने, यातायात की सुविधा बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।
प्रोजेक्ट नाम कुल दूरी अनुमानित समय सीमा स्टेटस
कोडरमा – बरकाकाना (Jharkhand) 133 किमी 4 साल (2025-2029) प्रस्ताव को मंजूरी मिली
बल्लारी – चिकजाजुर (Karnataka + AP) 185 किमी 5 साल (2025-2030) जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू
रोजगार की संभावनाएं
इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूपों में हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे:
1. प्रत्यक्ष रोजगार:
इंजीनियरिंग स्टाफ (Civil, Electrical, Mechanical)
साइट सुपरवाइजर, टनल और ट्रैक तकनीशियन
निर्माण श्रमिक
2. अप्रत्यक्ष रोजगार:
स्थानीय लेबर, ट्रांसपोर्टर, सप्लायर्स
किराना, हॉस्पिटैलिटी, छोटे व्यवसायों को भी बढ़ावा
पर्यावरण पर प्रभाव
Modi Cabinet Meetingप्रोजेक्ट्स को ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर मापदंडों के अनुरूप विकसित किया जाएगा
इलेक्ट्रिफिकेशन से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी



