देश

Lucknow Bus Fire: सुबह-सुबह बड़ा हादसा: चलती बस में लगी भीषण आग, 5 लोग जिंदा जले…

Lucknow Bus Fire उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। मोहनलालगंज क्षेत्र के किसान पथ पर दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में करीब 60 यात्री सवार थे। आग इतनी तेजी से फैली कि महज 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई।

 

नींद में थे यात्री, अचानक मच गया हड़कंप

घटना के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले बस में धुआं भरने लगा जिससे यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई। जब तक यात्री कुछ समझ पाते, बस में आग भड़क चुकी थी। लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों की ओर भागे, लेकिन ड्राइवर की अतिरिक्त सीट ने बाहर निकलने का रास्ता रोक दिया, जिससे कई यात्री फंस गए और बाहर नहीं निकल सके।

 

कांच तोड़कर तोड़कर भागा ड्राइवर

हादसे के दौरान ड्राइवर ने सबसे पहले शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी।

 

शॉर्ट सर्किट की आशंका, फॉरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अन्य यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

 

Read more Team India: रोहित-विराट के बाद अब ये 5 भारतीय दिग्गज भी जल्द ले सकते हैं संन्यास…

 

इमरजेंसी एक्जिट 

Lucknow Bus Fireस्थानीय लोगों के कहना है कि अगर बस में ड्राइवर सीट सामान्य होती और इमरजेंसी एक्जिट का रास्ता बाधित न होता, तो शायद कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button