IPL 2025 New Schedule: मई के इस तारीख से फिर से शुरू हो सकता है IPL, 30 मई को खेला जाएगा फाइनल… 3 वेन्यू भी तय..!

IPL 2025 New Schedule भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (2025) को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था. हालांकि अब दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर के बाद IPL जल्द शुरू हो सकता है. इंडिया टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल दोबारा 16 या 17 मई को शुरू हो सकता है. इसके लिए नया शेड्यूल जल्द जारी होगा.
4 वेन्यू पर हो सकते हैं मैच
आईपीएल 2025 के बाकी मैच अब 4 वेन्यू पर खेले जा सकते हैं. इसकी शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से हो सकती है, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा सकता है. सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई ने सभी हितधारकों को इसके बारे में सूचित कर दिया है और टीमें अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को वापस बुला रही हैं.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला हो सकता है. जबकि कोलकाता में क्वालिफायर-2 के अलावा फाइनल आयोजित हो सकता है. फाइनल 30 मई या 1 जून को होने की संभावना है. अगर मौसम खराब रहता है तो कोलकाता की जगह अहमदाबाद में मुकाबले हो सकते हैं.
बता दें कि IPL के इस सीजन में कुल 57 मैच पूरे हो चुके थे. 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया, लेकिन 10.1 ओवर के बाद ही इसे रोकना पड़ा था. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि यह मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं. जब यह मुकाबला 8 मई को रोका गया तो पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे. इस मुकाबले को छोड़ दें तो अब लीग स्टेज के सिर्फ 12 मैच बचे हैं, उसके बाद 4 प्लेऑफ मैच होंगे
Read more CG Top News: देह व्यापार का भंडाफोड़! 3 महिला समेत एक युवक गिरफ्तार…
पहले भी IPL पर आ चुका संकट
IPL 2025 New Schedule2009 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से आईपीएल साउथ अफ्रीका में कराया गया था. वहीं, 2020 में अप्रैल मई में कोविड महामारी के कारण आईपीएल सितंबर में यूएई में कराया गया. अगले साल (2021) भारत में बायो बबल में टूर्नामेंट हुआ, लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद इसे रोक दिया गया. बाद में सितंबर में टूर्नामेंट पूरा कराया गया.


