Raigrah News Today: वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों को वीडियो कॉल कर दी बधाई
मेरिट लिस्ट रैंकर्स को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने की घोषणा

Raigrah News Today रायगढ़, 8 मई 2025/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज रायगढ़ जिले से कक्षा दसवीं और बारहवीं के मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों से वीडियो कॉल में बात कर उन्हें इस सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रावीण्य सूची में आने वाले सभी 5 छात्रों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ से कक्षा 10 वीं और 12 वीं के मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले पांचों छात्र आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। इनमें कक्षा 10 वीं की छात्रा हेमलता पटेल, आयुषी कुमारी एवं रौनित चौहान तथा कक्षा 12 वीं की छात्रा कृतिका यादव एवं तरंग अग्रवाल शामिल थे।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बच्चों से कहा कि अब आगे सही प्लानिंग के साथ अपने करियर को दिशा देने में जुट जाएं। अगले 7-8 सालों की आपकी मेहनत आपके पूरे जीवन को बदल सकती है। स्पष्ट लक्ष्य और सही रणनीति के साथ किया गया प्रयास सफलता के नई राहें खोलेगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि आज करियर बिल्डिंग के लिए कई नए फील्ड और अवसर उपलब्ध हैं। जो कुछ सालों पहले तक नहीं थे। उन्होंने छात्रों से कहा कि जो भी करें उसके लिए अपने मुख्य रणनीति के साथ बैकअप प्लानिंग भी तैयार रखें। जीवन किसी एक सफलता या सफलता पर नहीं टिका है। सफल होते हैं तो अगले लक्ष्य की ओर दुगुने जोश और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। असफलता से निराश नहीं होना है। आपका एटीट्यूड ही आपका भविष्य तय करेगा।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने सभी सफल बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की लगन और मेहनत के साथ उनकी इस सफलता के शिल्पी आप भी हैं। वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि बच्चों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराना बड़ी बात हैं। इसमें पालकों और शिक्षकों की सबसे अहम भूमिका होती है। एक बार बच्चा अपनी जिम्मेदारियों को समझ जाता है तो फिर अपने परिश्रम से सफलता के नित नया आयाम तय करता है।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों को अपने करियर के लिए आवश्यक स्किल डेवलेपमेंट के साथ इंटरनेट का अपने नॉलेज बिल्डिंग में सही इस्तेमाल करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बच्चों को रचनात्मक हॉबीज और खेल कूद की गतिविधियों से भी जुड़े रहने का सुझाव दिया।
Raigrah News Today इस दौरान सुश्री तरसीला एक्का, श्री नरेंद्र चौधरी, श्री भुवनेश्वर पटेल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, बच्चों के पालक व शिक्षक गण उपस्थित रहे।