छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh Samachar: छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता प्रोत्साहन राशि बांटने में गड़बड़ी, वनमंडलाधिकारी सस्पेंड…. 11 समितियों पर होगी कार्रवाई….

Chhatisgarh Samachar सुकमा अंतर्गत प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण में हुई अनियमितता उपरांत की गई कार्रवाई पर मुय वन संरक्षक ने जानकारी प्रेषित की है। जारी बयान में बताया गया है कि जिला यूनियन सुकमा का सीजन वर्ष 2021 का तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु 4.53 करोड़ एवं वर्ष 2022 का 3.32 भुगतान किया जाना था। जिसमें वर्ष 2001 की राशि रु. 1.38 करोड एवं वर्ष 2022 की. 0.74 करोड का वितरण बैंक खाते में किया गया है।

वनमण्डलाधिकारी ​सस्पेंड

शेष संग्राहकों के बैंक खाते उपलब्ध न होने की वजह से कलेक्टर की अनुशंसा पर नगद वितरण किया गया था। जिला यूनियन सुकमा के अंतर्गत प्राथमिक लघुवनोपज समितियों द्वारा कुछ संग्राहकों को नगद वितरण किया जा चुका है एवं 11 समितियों में कुछ संग्राहकों को वितरण नहीं किया गया है। इसके कारण वनमण्डलाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

 

 

 

प्रकरण में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच किया जा रहा है, जिसमें वनमंडलाधिकारी सुकमा पर आपराधिक मामले दर्ज करते हुए उनकी गिरतारी की गई है। उसी प्रकार जिन 11 समितियों में नगद प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण नहीं किया गया है।

Chhatisgarh Samacharउन समस्त 11 समितियों के प्रबंधकों को कार्य से पृथक कर दिया गया है, उन 11 समितियों के संचालक मंडल को भंग कर दिया गया है। समितियों के नोडल अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button