fire in mahakal temple: महाकाल मंदिर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां… श्रद्धालुओं में मची चिकपुकार…

fire in mahakal temple मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर में अचानक आग लग गई। सोमवार की सुबह लगभग 12 बजे मंदिर के गेट पर आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना से पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया।
प्रदूषण बोर्ड के कंट्रोल रूम में लगी आग
यह घटना आज यानी सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है। महाकाल मंदिर में बने फैसिलिटी सेंटर के पास बने प्रदूषण बोर्ड का कंट्रोल रूम है। यह कंट्रोल रूम मंदिर के गेट नंबर 1 पर बना है। इसी कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग बड़े क्षेत्रफल में फैल गई।
आग लगने की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मगर खबरों की मानें तो आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करते हुए आग लगने का सटीक कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।
अधिकारी भी पहुंचे
बाबा महाकाल मंदिर में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक लपटें काफी तेज हो चुकी थीं। काफी देर की मशक्कत के बावजूद आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। इसके अलावा उज्जैन के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं।
मंदिर में आग की खबर से श्रद्धालुओं में भी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर 1 को बंद कर दिया और श्रद्धालुओं के उधर जाने पर रोक लगा दी। आग इतनी भयानक थी कि मंदिर से उठते धुएं को दूर से ही देखा जा सकता था।
श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप
fire in mahakal templeमंदिर में आग की खबर से श्रद्धालुओं में भी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मंदिर प्रशासन ने गेट नंबर 1 को बंद कर दिया और श्रद्धालुओं के उधर जाने पर रोक लगा दी। आग इतनी भयानक थी कि मंदिर से उठते धुएं को दूर से ही देखा जा सकता था।



