Weather News: छत्तीसगढ़ में 26-29 अप्रैल के बीच आंधी-तूफान, ओले और बारिश का अलर्ट…

Weather News देशभर में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर हीटवेव और लू के चलते गर्मी बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर 23 राज्यों में आंधी-तूफान, मूसलधार बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों में मौसम को लेकर चेतावनी दी है।उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25 और 26 अप्रैल को तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट होगा
पूर्वोत्तर में तेज हवाएं और बारिश
बांग्लादेश और असम के ऊपर बने चक्रवाती दबाव और छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक बनी ट्रफ लाइन के कारण पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में अगले सात दिनों तक तेज हवाओं और भारी बारिश का अनुमान है। हवाओं की गति 60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती ह
दक्षिण भारत में भी होगी बारिश!
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तमिलनाडु में 24 अप्रैल को अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है।
बिहार और झारखंड में ओले और आंधी!
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 26 से 29 अप्रैल के बीच आंधी-तूफान, ओले और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिक्किम में 26 और 27 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तर भारत में लू का प्रकोप
राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में 25 से 30 अप्रैल के बीच लू का असर बढ़ सकता है, जिससे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी में तापमान 45.6 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में तापमान 40-45 डिग्री के बीच रहेगा। दिल्ली-NCR में 25 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 26 और 27 अप्रैल को बादल छाने और हवाएं चलने की संभावना है।
आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि
Weather Newsपंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, पूर्वी भारत में तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश में तीन दिनों बाद गिरावट हो सकती है।