छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raipur Excise Raid: छत्तीसगढ़ में अवैध शराब का भंडाफोड़, नकली होलोग्राम और ढक्कन लगाकर बेच रहे थे शराब… दो आरोपी गिरफ्तार…

Raipur Excise Raid छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नकली सुरक्षा होलोग्राम और ढक्कन लगाकर शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आबकारी विभाग की टीम ने तेंदुआ गांव (Raipur Excise Raid) स्थित बीएच ढाबा और बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

रायपुर जिले के आमानाका थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में संचालित बीएच ढाबा में नकली होलोग्राम (Raipur Excise Raid) और ढक्कनों के जरिये शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी। ढाबा संचालक संकटमोचन सिंह के पास से बड़ी मात्रा में नकली ढक्कन, फर्जी डिस्टलरी स्टिकर और सुरक्षा होलोग्राम शीट बरामद की गई हैं।

 

बीरगांव में बनते थे नकली होलोग्राम

छापेमारी में खुलासा हुआ कि बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स (Raipur Excise Raid) में स्थित ‘श्री गणेश प्रिंटर्स में नकली होलोग्राम और स्टिकर तैयार किए जा रहे थे। दुकान संचालक गणेश चौरसिया के पास से 371 नकली होलोग्राम शीट, प्रिंटिंग में उपयोग होने वाली पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

 

ये खबर भी पढ़ें: Shahdol Accident News: बड़ा हादसा, बारातियों से भरी पिकअप पलट ने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल…

 

अन्य जिलों में भी सप्लाई का शक

Raipur Excise Raidजांच में यह बात भी सामने आई है कि नकली सामग्री अन्य जिलों में भी भेजी जा रही थी। आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। विभाग को नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश है

Related Articles

Back to top button