Shahdol Accident News: बड़ा हादसा, बारातियों से भरी पिकअप पलट ने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल…

Shahdol Accident News जिले में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब तक हादसे में कुल 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही ब्यौहारी विधायक शरद कोल, कलेक्टर केदार सिंह, और एसपी रामजी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया। प्रशासन ने हादसे में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उपचार की व्यवस्था कराई।
Shahdol Accident News: बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक बाराती सवार थे, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। हादसा कितना भयावह था इसका अंदाजा मृतकों की संख्या से लगाया जा सकता है। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता व मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों और परिजनों में घटना को लेकर शोक की लहर है।
“शहडोल सड़क हादसा” में कितने लोगों की मौत हुई?
“शहडोल सड़क हादसा” में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
“शहडोल सड़क हादसा” किस कारण हुआ?
“शहडोल सड़क हादसा” का प्रमुख कारण वाहन में क्षमता से अधिक सवारियों का होना और वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
“शहडोल सड़क हादसा” में घायल लोगों का क्या हुआ?
“शहडोल सड़क हादसा” में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
क्या “शहडोल सड़क हादसा” के बाद किसी जांच के आदेश दिए गए हैं?
हां, “शहडोल सड़क हादसा” को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।
“शहडोल सड़क हादसा” पीड़ितों को सरकार की ओर से क्या सहायता मिलेगी?
Shahdol Accident News“शहडोल सड़क हादसा” में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी मुआवजा और आवश्यक सहायता दी जा रही है।