CG School Online Attendance Mobile App: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में ऑनलाइन होगी छात्रों की हाजिरी…नहीं हो सकेगा और फर्जीवाड़ा…!

CG School Online Attendance Mobile App छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अब शिक्षक और विद्यार्थियों की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक मोबाइल ऐप तैयार कराया है, जिसे आईआईटी भिलाई की टीम ने डेवलप किया है।
इस ऐप की खास बात यह है कि यह जीपीएस (अक्षांश-देशांतर) आधारित है। यानी शिक्षक जब स्कूल परिसर में मौजूद होंगे, तभी ऐप एक्टिव होगा और वे अपनी तथा अपनी कक्षा के छात्रों की उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। स्कूल के बाहर रहकर हाजिरी लगाने की कोशिश करने पर ऐप काम नहीं करेगा।
आरडी तिवारी स्कूल से शुरू हुआ ट्रायल
CG School Online Attendance Mobile App: इस व्यवस्था का ट्रायल बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित आर.डी. तिवारी स्कूल से शुरू हुआ। इस मौके पर विद्या समीक्षा केंद्र के प्रदेश नोडल अधिकारी और तकनीकी टीम स्कूल पहुंची। यहां शिक्षकों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड कराया गया और उसका लाइव डेमो भी दिखाया गया।
क्या होगा फायदा?
शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
छात्रों की हाजिरी का डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा।
फर्जी अटेंडेंस पर रोक लगेगी।
शिक्षा विभाग सीधे निगरानी कर सकेगा।

यह ऐप किसने बनाया है और इसका उद्देश्य क्या है?
उत्तर: यह ऐप IIT भिलाई की टीम द्वारा बनाया गया है। इसका उद्देश्य स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति को डिजिटल और पारदर्शी तरीके से दर्ज करना है।
क्या यह ऐप स्कूल परिसर के बाहर भी काम करेगा?
उत्तर: नहीं, यह GPS आधारित ऐप है, जो केवल स्कूल परिसर में ही काम करेगा। बाहर से उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकती।
उत्तर: नहीं, यह GPS आधारित ऐप है, जो केवल स्कूल परिसर में ही काम करेगा। बाहर से उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकती।
CG School Online Attendance Mobile Appउत्तर: शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होगी। छात्रों की उपस्थिति का डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा। फर्जी उपस्थिति पर रोक लगेगी। शिक्षा विभाग निगरानी कर सकेगा। अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ेगी।



