Sex Racket Caught in Gwalior: पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, होटल मैनेजर समेत चार गिरफ्तार..कमरे से भारी मात्र में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद

Sex Racket Caught in Gwalior
मध्यप्रदेश से ग्वालियर से एक केस सामने आई है वहां कि पुलिस ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैलाश नगर स्थित एक होटल में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़. पुलिस ने मौके से आधा दर्जन युवतियों को हिरासत में लिया है और होटल मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल होटल संचालक की तलाश अभी जारी है. ऐसे में बताया जा रहा है कि यहां विदेश से लड़कियों को लाकर कारोबार किया जा रहा था.
Sex Racket Caught in Gwalior
महिला मैनेजर के बयान
पूछताछ में महिला मैनेजर ने पुलिस को बताया की यह होटल दीपक शर्मा का है. जो अभी कहीं बाहर हैं फिलहाल पुलिस ने होटल से बरामद युवतियों के बयान पर होटल संचालक, होटल की महिला मैनेजर दो ग्राहक सहित 4 लोगों पर अनेतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मौके से दो ग्राहक और महिला होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर होटल संचालक दीपक शर्मा की तलाश शुरू कर दी है
Sex Racket Caught in Gwalior
मुखबिर से मिली सूचना
ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में होटल स्मार्ट हवेली इन में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम गठित कर संबंधित थाना विश्वविद्यालय पुलिस सहित अन्य पुलिस के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम पहुंची और छापामार कार्रवाई करते हुए होटल स्मार्ट हवेली इन में छापा मारा.
Sex Racket Caught in Gwalior
कमरे से भारी मात्र में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद
इस छापेमार कार्रवाई के दौरान होटल के अंदर पुलिस को आधा दर्जन युवती और दो अगल-अगल कमरों में युवक आपत्तिजनक हालत में कॉल गर्ल के साथ मिले. वहीं, होटल के अंदर जब छानबीन की गई तो भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने बरामद की है. मौके से पुलिस ने होटल में मैनेजर के रूप में कार्यरत नेपाल की एक युवती को भी हिरासत में लिया. होटल में काम करने वाले अन्य कर्मचारी पुलिस को देखकर होटल की छत के रास्ते भाग निकले.