देश

Bihar News: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौकरी का झांसा देकर लड़कियों से करवाता था व्यापार, दलाल गिरफ्तार…

Bihar News पटना पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कंकड़बाग मेन रोड से धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो लड़कियों को मुक्त कराया गया है. दोनों पश्चिम बंगाल की लड़कियां है जिसे धीरज ने लेकर आया था. वह दोनों से देह व्यापार का धंधा करा रहा था. सोमवार को भी वह मेन रोड पर खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था. इस दौरान पुलिस को भनक लग गयी और वह पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर में एक फ्लैट से एक नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया. इसे भी धीरज के ही एक साथी ने धंधे के लिए फ्लैट में रखा था.

 

Read more CG 5th and 8th Board Exam: बदल गए परीक्षा के नियम, अब 5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्र को अगली कक्षा में मिलेगा प्रमोशन, जानें कब से शुरू होगा मूल्यांकन…

 

 

Bihar Newsपूछताछ में खजांची रोड, कदम कुआं का रहने वाले धीरज ने बताया कि वह बाहर से लड़कियों को नौकरी के नाम पर बुलाता है और फिर उनसे देह व्यापार कराता है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. 1500-2000 है रेट, फ्लैट का अलग से लेता था पैसा धीरज एक डील का 1500 से 2000 रुपये लेता था. उसने कुछ लोगों से सांठ-गांठ कर रखी है, वह पैसा लेकर फ्लैट की भी व्यवस्था कराता था. इसका अलग से चार्ज लेता था. सैक्स रैकेट संचालित कर धीरज मोटी रकम कमा रहा था और लड़कियां को महीने में वेतन के रुप में पांच से छह हजार रुपये भुगतान करता था. पूछताछ में लड़कियों ने कबूल किया है कि उन्हें नौकरी के नाम पर पश्चिम बंगाल से लाया गया था और यहां डरा-धमका कर धंधा कराया जाता था.

Related Articles

Back to top button