CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 4 इंस्पेक्टर समेत 27 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले, यहां देखें लिस्ट ..

CG Police Transfer: बेमेतरा जिले में पुलिस प्रशासन में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण साहू ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 27 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें 4 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक और 16 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं। इस आदेश के तहत दो सहायक उप निरीक्षकों को थानों से रक्षित केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।
तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
यह स्थानांतरण आदेश रविवार रात को जारी किया गया और सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। बेमेतरा जिले में इस फेरबदल को पुलिस प्रशासन को अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
बेमेतरा में 4 पुलिस निरीक्षक का तबादला
आदेश के मुताबिक, बेमेतरा सिटी कोतवाली के प्रभारी दुलेश्वर चन्द्रवंशी होंगे। दुलेश्वर चंद्रवंशी वर्तमान में नागढ़ के थाना प्रभारी हैं। वहीं सन्तोष ध्रुव को चर्चित पुलिस सहायता केंद्र बिरनपुर के प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक रोशन लाल टोंडे को दाढ़ी थाना के प्रभारी होंगे।
CG Police Transferउप निरीक्षक ओंकार साहू को खंडसरा का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक मंयक मिश्रा को बेरला सायबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक रजकुमार साहू को कण्डरका थाना का प्रभारी बनाया गया है।