बिजनेस

IRCTC Down: होली से पहले IRCTC का सर्वर हुआ डाउन, लाखों यात्री हुए परेशान…

IRCTC Down: होली के मौके पर ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि IRCTC की वेबसाइट और ऐप डाउन है, जिससे वे तत्काल टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, IRCTC ने इन शिकायतों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी सेवाएं सही तरीके से काम कर रही हैं।

 

सुबह से डाउन है वेबसाइट

खबरों के मुताबिक आज बुधवार 12 मार्च को सुबह 8 बजे से ही IRCTC की सर्विस डाउन शिकायतें आने लगीं। 8:20 तक इन शिकायतों में तेजी से बढोतरी हुई। अधिकतर यूजर्स ने ऐप में दिक्कत की बात कही, जबकि कुछ ने वेबसाइट डाउन होने की शिकायत की। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे और चेन्नई जैसे शहरों से भी ऐसी ही शिकायतें सामने आईं।

 

IRCTC का जवाब

यूजर्स की शिकायतों के बाद IRCTC ने अपने ऑफिशियल हैंडल से कहा कि वेबसाइट और ऐप सही तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कुछ टेंपरेरी इश्यू हो सकते हैं। ब्राउजिंग हिस्ट्री और कैश क्लियर करने के बाद दोबारा प्रयास करें।”

 

पहले भी डाउन हुई थी वेबसाइट

यह पहली बार नहीं है जब IRCTC के सर्वर डाउन होने की शिकायतें सामने आई हैं। पिछले कुछ महीनों में भी यात्रियों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

 

यात्रियों के लिए सलाह

IRCTC Downअगर आपको भी टिकट बुक करने में दिक्कत आ रही है, तो ब्राउजर का कैश क्लियर करके दोबारा कोशिश करें।

IRCTC के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम, मेकमायट्रिप आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

होली के मौके पर ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है, इसलिए जल्दी टिकट बुक कर लें।

Related Articles

Back to top button