रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Today News: जेपीएल तमनार में ’टेक्निकल कनक्लेव टेक्सप्लोरेशन’ 2025 का भव्य आयोजन

Raigarh Today News:   तमनार- जिंदल पावर लिमिटेड तमनार देश की अग्रणी ऊर्जा उत्पादक संस्थान है तथा सम्पूर्ण भारतवर्ष की विद्युत आवश्यकता को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। देश के युवा सांसद, एवं जेएसपी समूह के चेयरमेन, सफल युवा उद्योगपति, जन जन के आत्म सम्मान का प्रतीक राष्ट्र ध्वज को आम नागरिकों को घर घर में फहराने का अधिकार दिलाने वाले श्री नवीन जिंदल जी की जन्मदिवस की 55वीं वर्षगांठ 09 मार्च के अवसर पर जेपीएल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 08 मार्च को एक दिवसीय टेक्निकल कनक्लेव टेक्सप्लोरेशन 2025 का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध 65 अग्रणी विद्युत, ऊर्जा एवं अभियांत्रकीय कंपनियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य उद्योग व उसके एसोसिएट के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित करना, अपने नये आधुनिकतम उत्पादों की प्रदर्शिनी व उन्हें नई-नई तकनीकों से अवगत कराना है।

कार्यक्रम श्री ए.के.पाण्डेय, प्रबंध निदेशक, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री बी.आर. राव, कार्यपालन निदेशक व प्लांट हेड जेपीएल तमनार की विशिष्ठ आतिथ्य, श्री घनश्याम प्रज्ञापति, संस्थान प्रमुख, जेपीएल सीरपुर, महाराष्ट्र, श्री के. श्रीनिवास राव, संस्थान प्रमुख, जेपीएल सिम्हापुरी, आंध्रपदेश, श्री ओमप्रकाश, प्रेसिडेंट व माइंस हेड, श्री गजेंद्र रावत, कार्यकारी उपाध्यक्ष, श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, श्री आशिष कुमार, उपाध्यक्ष, श्री संजीव कुमार, डायरेक्टर जिप्ट, श्री आर.पी मिश्रा, विभागध्यक्ष पर्चेंस विभाग तथा समस्त विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में विधिवत शुभारंभ वीणापाणी मॉ सरस्वती जी के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्पण कर किया गया ।
कार्यक्रम में वेंडर कंपनियों के प्रदर्शनियों का अवलोकन पश्चात श्री बी.आर. राव ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रमुख कंपनियों द्वारा अपने अत्याधुनिक उत्पादों को एक मंच के माध्यम से प्रदर्शित करना सराहनीय व अद्भुत है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम सभी एक दूसरे के आधुनिकम तकनीकों से अवगत होते हैं तथा उसके उपयोगिता को जानकर उसे बेहतर उपयोग करने में सक्षम होते हैं। उन्होनें टेक्निकल कनक्लेव में सहभागिता निभाने के लिए सभी सहायक कंपनियों को साधुवाद ज्ञापित किया। वहीं कार्यक्रम को अपने सारगर्भित सम्बोधन में श्री ए.के. पाण्डेय ने कहा कि जेपीएल देश विदेश की विद्युत, ऊर्जा उत्पादन की नवीन व आधुनिकतम तकनीकों को इंट्रोड्यूस करने के लिए सदैव समर्पित रही है। नये नये तकनीक, शोध एवं बारिकियों को जानने, तकनीकों पर विस्तृत विचार मंथन करने के लिए ही इस तकनीकी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसे अपनाकर संयंत्रों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि कर लोगों को तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित समस्त वेंडर व उत्पादकों को धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया आने वाले समय में सभी चुनौतियों को एक दूसरे से मिलकर एकलयता के साथ निराकरण करेगें।
सम्मेलन में देश के नामी गिरामी विभिन्न क्षेत्रों के 65 कंपनियॉ मैट्सो इंडिया प्रा.लिमिटेड, एलएण्डटी, कन्सल्टेशन एण्उ माइनिंग, कोमात्सु, किर्लोस्कर ब्रदर्स, टीकेमाइल्स इंडस्ट्रीज, एसकेएस, जॉनफिनाले इंडस्ट्रीज, थर्मोफिसर साइंटिफिक, प्रोपेल, एचपीसीएल, आइसोसीएल, शांति गियर्स, सिगमा सर्चलाईट लिमिटेड, सोलर एक्सप्लोसिव, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, उद्योगी प्लास्टिक प्रा.लिमिटेड, जाइलेम वाटर सोलुसंस, स्पेशियल ब्लास्ट लिमिटेड, ऑक्सबोव सालुसंस, पंजाब मशीन टुल्स, एशियन पेंट जैसे प्रमुख कंपनियों ने स्टाल के माध्यम से अपने उत्पादों व तकनीकी को प्रदर्शित किया। वहीं एनटीपीसी, अडानी, आदित्य बिडला, मोनेट एवं जेएसडब्ल्यू के प्रतिनिधी मण्डल ने कनक्लेव का भ्रमण किया और जेपीएल के सराहनीय प्रयास की मुक्तकंठ प्रसंशा की।
Raigarh Today News:  इस अवसर पर जिंदल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा अपने सामालिक सरोकारों के निर्वहन अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही सीएसआर गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई, जिसे उपस्थित अतिथि एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने खुब सराहा। कार्यक्रम में श्री गोंविंद कुमार, श्री विजय जैन, श्री एन.के. सिंह, श्री ऋशिकेश शर्मा, श्री आरपी पाण्डेय, श्री सुदीप सिन्हा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, ठेका श्रमिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री आर.पी.मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक ने तकनीकी सम्मेलन में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को आभार प्रदर्शित किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्चेस विभाग के समस्त कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई ।

Related Articles

Back to top button