शिक्षा

शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, अब इन स्कूलों के बच्चों को नहीं देना होगा 5वीं-8वीं परीक्षा, जानिए नया नियम…

CG 5th-8th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कई निजी स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं केंद्रीकृत तरीके से आयोजित नहीं की जाएंगी. हालांकि, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल इस बोर्ड परीक्षा में भाग लेगा. इसको लेकर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा- निजी स्कूल के छात्रों को 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

 

 

दरअसल, जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच ने यह निर्णय छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के साथ अन्य दो याचिकाओं पर दिया है. हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की केंद्रीयकृत परीक्षाओं से निजी स्कूलों को अलग कर दिया है. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी कर दिया है. इसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि, निजी स्कूलों के छात्रों के 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा अब अनिवार्य नहीं होगी. हालांकि, जो निजी स्कूल या छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

 

सरकारी स्कूल परीक्षा के लिए तैयार

CG 5th-8th Board Exam 2025वहीं, सरकारी स्कूलों के 5वीं और 8वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य होगा. प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में इन दोनों कक्षाओं की केंद्रीयकृत परीक्षाएं होंगी. सरकारी स्कूलों के लिए समय सारिणी जारी करने के साथ ही प्रश्न पत्र का ब्लू प्रिंट भी जारी कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button