देश

Mohan Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर…

Mohan Cabinet Decision मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

 

141 करोड़ की लागत से किसानों की जमीन का रिकॉर्ड आनलाइन किया गया है…

Mohan Cabinet Decision पांढुर्णा में नया फारेस्ट डिवीजन को स्वीकृति दी गई है.

आगनवाड़ी में कार्यकर्ता को ट्रेनिंग शिक्षा के संबंध में दी जाएगा. कार्यकर्ता खेल पढाई की जानकारी बच्चों को देंगे…

परियोजनाओं और विकास अधिकारी को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा….

प्लानिंग एरिया के अंदर आईडीए और साडा निवेश करे. बाहर भी निवेश कर सकेगा. आरडीसी, एमपीआरडीसी को 500 करोड़ के निवेश को अनुमति दी जाएगी….

सीपीए को शुरू करने के लिए चर्चा हो रही है….

महाकाल मंदिर में 488 होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिक होंगे तैनात….

गेहूं पर 175 रुपए बोनस देने की मंजूदी दी गई….

2600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार खरीदेगी गेहूं

धान पर चार हजार प्रति हैक्टेयर प्रोत्साहन राशि देने को मंजूरी…

30 मार्च से चलेगा जय गंगा जल संवर्धन अभियान ….

30 मार्च से 30 जून तक चलेगा अभियान….

जल संरचनाओं का संरक्षण-संवर्धन को लेकर अभियान…

वॉटर रिचार्ज को लेकर भी होगा काम…

भारतीय नया साल धूमधाम से मनाया जाएगा….

30 मार्च को गुड़ी पड़वा पर्व बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी….

उज्जैन में चल रहे विक्रमोत्सव के दौरान भी होगा गुड़ी पढ़वा को लेकर आयोजन

सीमांकन-बटान प्रक्रिया होगी ऑनलाइन….

डिजीटाइलेशन के लिए 138.41 करोड़ का किया गया प्रावधान….

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा मास्टर टीचर बनाने का प्रशिक्षण….

बच्चों के बेसिक विकास के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण….

प्लानिंग एरिया के बाहर भी स्थापित हो सकेंगे उद्योग…

सरकार ले सकेगी प्लानिंग… एरिया के बाद बड़े उद्योग स्थापित करने की मंजूरी…

Related Articles

Back to top button