Paytm: सरकार और Pytym के बीच हुई डील, स्टार्टअप को बढ़ावा देने में ली जाएगी मदद

Paytm भारतीय स्टार्टअप्स के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार ने डिजिटल भुगतान कंपनी Paytm के साथ एक अहम समझौता किया है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के पास पेटीएम का स्वामित्व है. इस समझौते के तहत स्टार्टअप्स को मेंटॉरशिप, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, बाजार तक पहुंच और फंडिंग के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे
समझौता उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा किया गया है, जिसका मकसद भारतीय स्टार्टअप्स में नवाचार को बढ़ावा देना और उन्हें तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करना है. DPIIT पहले भी Flipkart, ITC, Apna, Rukam Capital, Avaana Capital और Bhaane Group जैसी कंपनियों के साथ इस तरह के समझौते कर चुका है.
समझौते से स्टार्टअप्स को क्या मिलेगा?
सरकार का कहना है कि यह पहल भारत में फिनटेक और मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप्स को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी. इस साझेदारी के तहत Paytm स्टार्टअप्स को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं देगा, जिनमें शामिल हैं- मेंटॉरशिप प्रोग्राम, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट, बाजार तक पहुंच और फंडिंग के अवसर.
DPIIT के अनुसार, यह समझौता खासतौर पर फिनटेक हार्डवेयर स्टार्टअप्स की मदद करने के लिए किया गया है. इसमें मेंटरशिप और इनोवेशन गाइडेंस के साथ रेगुलेटरी और कंप्लायंस सहायता भी दी जाएगी. इसके लिए अलग-अलग Workshops आयोजित की जाएंगी, ताकि स्टार्टअप्स सरकारी नीतियों और उद्योग के नियमों को समझ सकें.
PaytmDPIIT के निदेशक सुमीत कुमार जरंगल और Paytm के संस्थापक एवं CEO विजय शेखर शर्मा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा, “Paytm की विशेषज्ञता और मजबूत फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए हम स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.”