छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Flight News: 2 महीने में हुई ठप हो गई अंबिकापुर-रायपुर-बिलासपुर हवाई सेवा, जानिए क्या है कारण..

CG Flight News: अंबिकापुर के दरिमा हवाई अड्डे से रायपुर और बिलासपुर के लिए शुरू की गई हवाई सेवा महज 2 महीने में ही ठप हो गई है। महंगे टिकट और अनियमित उड़ानों के कारण यात्री इस सेवा का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

अंबिकापुर से बिलासपुर की सेवा के लिए यात्रियों की संख्या बेहद कम है। फ्लाईबिग कंपनी ने अघोषित रूप से इस सेवा को स्थगित कर दिया है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।

 

लेकिन बढ़े किराए ने ठंडा किया माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंबिकापुर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 19 दिसंबर 2024 से यह हवाई सेवा शुरू की गई थी।

शुरुआत में रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर के लिए हवाई सेवा का बेस रेट 999 रुपए रखा गया था।

टैक्स सहित यह राशि 1250 रुपए थी। इस दौरान यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। लेकिन बाद में बेस रेट बढ़ाकर 1999 रुपए से लेकर 3999 रुपए तक कर दिया गया, जिसके बाद यात्रियों का उत्साह ठंडा पड़ गया।

 

ये है कारण

CG Flight Newsफ्लाईबिग कंपनी ने शुरुआती रुझान और प्रशासनिक दबाव के चलते सप्ताह में 6 दिन फ्लाइट संचालन का शेड्यूल DGCA (Directorate General of Civil Aviation) को भेजा था। हालांकि, यह शेड्यूल कभी पूरा नहीं हो सका।

कंपनी ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर-रायपुर हवाई सेवा को निरस्त करने का कारण AOG (Aircraft on Ground) बताया है।

Related Articles

Back to top button