छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ के इस जिले में BJP ने लहराया परचम, 25साल पुराना कांग्रेस का टूटा रिकॉर्ड.. जानिए पूरी डिटेल्स…

Chhattisgarh Election Resultनगर पालिका कोंडागांव, नगर पंचायत फरसगांव में भाजपा के अध्यक्ष जीते तो केसकाल नगर पंचायत अध्यक्ष पद में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा कांग्रेस दोनों को मात दी. नगर पालिका कोंडागांव अध्यक्ष सीट पर भाजपा प्रत्याशी नरपति पटेल ने कांग्रेस के नरेन्द्र देवांगन को 4502 मतो से हराया. जिले की फरसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष में प्रशांत पात्र बीजेपी 185 मतों से जीते वहीं नगर पंचायत में साथ भाजपा 7 कांग्रेस 7 और एक निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.

 

कोंडागांव की हॉट सीट बनी अस्पताल वार्ड कोंडागांव नगर पालिका के 22 वार्डो में सबसे अधिक जिस सीट की चर्चा रही वो अस्पताल वार्ड की थी जिसे कांग्रेस अपनी सब से मजबूत सीट मान रही थी. यहां से कांग्रेस के शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा को पार्टी ने टिकट दी थी. यहां से वो दूसरी बार चुनाव लड़ रहे थे. पहली बार भाजपा के संतोष पात्र को 90 मतों से हराया था. इस बार भी दोनों का आमना सामना था. इस बार भाजपा के प्रत्याशी संतोष पात्र ने कांग्रेस के तरुण गोलछा को 64 मतों से हराया. इस सीट को कांग्रेस अपनी सबसे मजबूत सीट मान रही थी. इस सीट को शहर में भी लोगों को हार जीत को देखने सबसे अधिक दिलचस्पी के साथ इस सीट पर जमकर सट्टा लगा था. कांग्रेस की हार का कारण इसी वार्ड से विधायक लता उसेंडी की राजनीती शुरू हुई थी. उसके बाद इस वार्ड में बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली थी.

Chhattisgarh Election Result25 साल बाद वार्ड में बीजेपी ने परचम लहराया है. लोगों ने बताया कि कांग्रेस ने जीन लोगों को पार्टी से टिकट दी है उनका जनाधार जनता और मोहल्ले में नहीं है. अध्यक्ष पद के लिए भी कांग्रेस के अन्य दावेदारों ने सवाल खड़े किए थे. पार्टी ने निष्ठावानों की निष्ठा पर संदेह कर ऐसे प्रत्याशी को अध्यक्ष की टिकट दी है जिसे एक बार पहले भी पार्टी निष्कासित कर चुकी है. अन्य तीन कांग्रेस के दावेदारों टिकिट नहीं मिलने पर तरुण देवांगन ने दे दिया था. पार्टी से त्याग पत्र तो जे पी यादव और पूर्व पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव ने पार्टी तो नहीं छोड़ी मगर चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं ली.

 

Related Articles

Back to top button