छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Daily News:PM मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति को डोकरा आर्ट से तैयार मूर्ति भेंट की, छत्तीसगढ़ से जुड़ी यह खास कलाकृति दुनियाभर में एक बार फिर बनी चर्चा का विषय

CG Daily News एक बार फिर छत्तीसगढ़ का ढोकरा आर्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार छत्तीसगढ़ के अलावा इसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के ढोकरा आर्ट से तैयार मूर्ति भेंट की. इसके बाद से ही लोग इस आर्ट के बारे में जानने में जुटे हुए हैं. ढोकरा आर्ट का कनेक्शन छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से है.

देश के प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति को ढोकरा आर्ट गिफ्ट करने पर कोंडागांव के शिल्पीयों ने इसे अपने लिए गर्व की बात बताया. कहा कोंडागांव से शुरू हुई ढोकरा आर्ट की पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में है ढोकरा आर्ट छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के द्वारा बनाया जाने वाला शिल्प कला है. इसे छत्तीसगढ़ की शान कहा जाता है. कोंडागांव में बनाए जाने वाले ढोकरा आर्ट की मूर्तियों की डिमांड देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है.

 

CG Daily Newsढोकरा कलाकृति भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. -पूर्व में सोने-चांदी की कारीगरी नहीं होती थी ढोकरा आर्ट से अलग-अलग कलाकृतिया तैयार की जाती थीं. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से इसकी शुरुआत हुई है. इसे निर्माण करने में 12 स्टेप से गुजरना पड़ता है, इसे मशीन से नहीं बल्कि हाथ से ही तैयार किया जाता है. आज आधुनिकरण हो चुका है फिर भी इसे कारीगरों द्वारा हाथ से ही तैयार किया जाता है. ढोकरा आर्ट का नाम भी भारत सरकार का दिया हुआ है. ढोकरा का अर्थ होता है बूढ़े-बुजुर्ग और यह आर्ट भी सबसे पुराना आर्ट है. इसलिए इसे ढोकरा आर्ट कहा जाता है मोहन जोदाड़ो – हड़प्पा के समय से पूर्व से पूर्वज इस आर्ट का काम करते आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button