Delhi Assembly Election Exit Poll 2025: दिल्ली का आ गया एग्जिट पोल आखिर किसकी होगी दिल्ली जाने पूरी जानकारी..
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/02/InCollage_20250205_185340173-780x470.jpg)
Delhi Assembly Election Exit Poll 2025: दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद अब तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं. दिल्ली के चुनाव में मुख्य तौर से आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस चुनाव में कौन बाजी मार सकता है, एग्जिट पोल के नतीजों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
दिल्ली सट्टा बाजार ने आप को 38 से 40 सीटें दी हैं. बीजेपी के खाते में 30 से 32 सीटें जा सकती हैं. वहीं कांग्रेस का खाता नहीं खुलता दिख रहा है. वहीं, गुजरात सट्टा बाजार ने आप को 34 से 36 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 34 से 36 सीटें मिल सकती हैं. गुजरात सट्टा बाजार के मुताबिक, आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर हो सकती है.
पोल डायरी के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार
पोल डायरी के एग्जिट पोल में भी दिल्ली में बदलाव होता दिख रहा है और बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. इस पोल के मुताबिक, आप 18-25 सीटें हासिल कर सकती है, जबकि बीजेपी को 42-50 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
8 फरवरी को फाइनल नतीज
Delhi Assembly Election Exit Poll 2025दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार (5 फरवरी) को सभी 70 सीटों पर वोट डाले गए. 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. इस विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. चुनाव के फाइनल नतीजे वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही साफ होंगे. इस बार 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.