"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – PM Modi in Mahakumbh: पीएम मोदी आज संगम में लगाएंगे डुबकी, मेले की करेंगे यात्रा...
देश

PM Modi in Mahakumbh: पीएम मोदी आज संगम में लगाएंगे डुबकी, मेले की करेंगे यात्रा…

PM Modi in Mahakumbh नई दिल्ली। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, फिल्मी सितारे,नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा के पिख्ता इंतजाम

 

पीएम के दौरे से पहले सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। मेले में सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही एयर, वॉटर फ्लीट व रोड फ्लीट का रिहर्सल हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह 10.45 पर अरेल घाट जाएंगे। वह अरेल घाट पर नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे। यहां देखें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

 

पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे का मिनट-टू-मिनट प्लान

सुबह 10:05 बजे प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

सुबह 10:10 को वे प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह 10.45 पर अरेल घाट जाएंगे।

सुबह 10:50 को अरैल घाट से वे महाकुंभ पहुंचने के लिए नाव से जाएंगे।

सुबह 11:00 – 11:30 बजे – प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम महाकुंभ मेले के लिए आरक्षित रहेगा।

PM Modi in Mahakumbhसुबह 11:45 बजे पीएम मोदी नाव से अरैल घाट लौटेंगे फिर डीपीएस हेलीपैड पर वापस जाएंगे और प्रयागराज हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से प्रयागराज से प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button