छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाएं हुई कमजोर, अब गर्मी का दौर होगा शुरू…

CG Weather Update छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाएं पूरी तरह बंद हो गई हैं. वहीं, तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. पूरे छत्तीसगढ़ में ठंड गायब होती जा रही है. तेज धूप के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का मौसम साफ है. वहीं, तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के मौसम का ताजा अपडेट.

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में क्रमिक रूप से एक से तीन डिग्री तक वृद्धि होगी. इससे आने वाले दिनों में ठंड लगभग गायब हो जाएगी.

दरअसल, छत्तीसगढ़ में उत्तर की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं का आगमन पूरी तरह बंद हो गया है. पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी से रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया है.

CG Weather Updateआने वाले दिनों में प्रदेश में तापमान में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है, वहीं बढ़ती गर्मी की वजह से फरवरी महीने में ही लोग धूप से परेशान नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा कि, फरवरी महीने के पहले हफ्ते से ही अच्छी गर्मी पड़ने के आसार हैं.

Related Articles

Back to top button