बिजनेस

Stock Market Today Update: आज इन 5 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है 44% तक का तगड़ा रिटर्न…

Stock Market Today Update आम बजट से एक दिन पहले 31 जनवरी को शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी आखिरी घंटे में अच्छी रफ्तार पकड़ने में कामयाब रहे। आज बजट वाले दिन शनिवार को भी मार्केट खुला है और कुछ ऐसे शेयरों में उछाल की संभावना है जिनकी कंपनियों ने कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी खबरें साझा की हैं।

 

Aster DM Healthcare

इस हेल्थकेयर कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए थे। दिसंबर तिमाही में एस्टर डीएम हेल्थकेयर के PAT यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 103% की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज हुई है और यह 413 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह, कंपनी की आय 11% बढ़कर 1,050 करोड़ रुपये रही है। कंपनी के शेयर कल उछाल के साथ 491.50 रुपये पर बंद हुए थे।

Godrej Agrovet

इस कंपनी का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 109.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसमें 32.4 फीसदी का उछाल आया है। इसी तरह, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 2,450 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कल कंपनी के शेयर करीब साढ़े तीन प्रतिशत की उछाल के साथ 740 रुपये पर बंद हुए थे।

 

City Union Bank

दिसंबर तिमाही में इस बैंक का मुनाफा 13 प्रतिशत चढ़कर 286 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 14 प्रतिशत बढ़कर 587.7 करोड़ रुपये हो गई है। 31 जनवरी को बैंक के शेयर तेजी के साथ 174 रुपये पर बंद हुए थे।

 

LIC Housing Finance

इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर 1,432 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) घटकर 1,997.1 करोड़ रुपये पर आ गई है। कल LIC हाउसिंग फाइनेंस के शेयर करीब तीन प्रतिशत की मजबूती के साथ 600 रुपये पर बंद हुए थे।

 

Waaree Energies

Stock Market Today Updateकल इस कंपनी के शेयरों में शानदार 9.05% की तेजी आई और यह 2,396 रुपये पर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी की सब्सिडियरी वारी क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस को ग्रीन हाइड्रोजन के लिए प्रोडक्शन फैसिलिटी स्थापित करने के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से नोटिफिकेशन ऑफ अवॉर्ड मिला गया है। इस खबर के चलते आज भी कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं

Related Articles

Back to top button