"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Denta Water and Infra Solution IPO: आज से ओपन हुआ डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO, 24 जनवरी तक कर सकते है निवेश...
बिजनेस

Denta Water and Infra Solution IPO: आज से ओपन हुआ डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO, 24 जनवरी तक कर सकते है निवेश…

Denta Water and Infra Solutions IPO आज का दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल, आज डेंटा-वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ ओपन होने जा रहा है। इस आईपीओ में 24 जनवरी तक निवेशक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के स्टॉक्स 29 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

 

ऐसे में यदि आप भी इस IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जैसे कि कितना न्यूनतम निवेश करना होगा और इस आईपीओ की महत्वपूर्ण तारीखें कौन-सी हैं।

 

जानिए कितना करना होगा मिनिमम निवेश

वहीं अगर आप इस IPO में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 279 से 294 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। यदि आप अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट यानी 50 शेयर के लिए बोली लगाते हैं, तो आपको कम से कम 14,700 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, अधिकतम निवेश के लिए आप 14 लॉट यानी 700 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आपको 2,05,800 रुपए का निवेश करना होगा।

 

जानिए इस IPO की जरूरी तारीखें

Denta Water and Infra Solutions IPOदरअसल, आईपीओ की मुख्य तारीखों पर नजर डालें, तो आज यानी 22 जनवरी को यह आईपीओ बाजार में ओपन हो रहा है। इच्छुक निवेशक इसमें 24 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। 27 जनवरी को निवेशकों को शेयर्स अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट नहीं होंगे, उन्हें 28 जनवरी को रिफंड दिया जाएगा। 28 जनवरी को ही डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट किए जाएंगे और 29 जनवरी को शेयर्स की मार्केट में लिस्टिंग की जाएगी। बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 220.50 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Related Articles

Back to top button