छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिया बड़ा बयान, बताया, कब तक खत्म हो जायेंगे चुनाव

Cg News रायपुर 17 जनवरी 2024। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव 1 मार्च के पहले खत्म हो जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इस बात के संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा है कि बोर्ड चुनाव 1 मार्च से शुरू हो रहे हैं, उससे पहले चुनाव खत्म हो जायें, इसकी कोशिश रहेगी। इससे पहले चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक हुई। करीब दो घंटे तक चली मैराथन बैठक में सचिव, गृह सचिव, डीजीपी ,आईजी, एसपी, कलेक्टर कमिश्नर शामिल हुए

Read more : Cg News: छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का हुआ तबादला, देखे लिस्ट

1 मार्च तक खत्म होंगे चुनाव
Cg News बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि आज की बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी ,आईजी, एसपी, कलेक्टर कमिश्नर शामिल थे। बैठक में वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन की समीक्षा की गई है। चुनाव कितने चरणों में कराया जाये, पुलिस फोर्स की दृष्टि से इस विषय पर जिलों से फीडबैक लिया गया। 1 मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाला है। आयोग का प्रयास रहेगा बोर्ड एग्जाम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। चुनाव आयुक्त ने कहा कि टीचर और छात्रों के लिए समय पर एग्जाम होना बहुत जरूरी है। चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है। हर पहलू की बैठक में समीक्षा कर ली गयी है।

Related Articles

Back to top button