बिजनेस

IPO Calendar: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 नए IPO, 8 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट…

IPO Calendarशेयर मार्केट में बेशक गिरावट का दौर हो लेकिन आईपीओ की बारिश झमाझम हो रही है। अगले हफ्ते शेयर मार्केट में नए आईपीओ का पंच लगने जा रहा है। मेन बोर्ड से एक और एसएसई बोर्ड से 4 नए आईपीओ शेयर मार्केट में आ रहे हैं। वहीं 8 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो इन आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं।

Laxmi Dental Ltd

अगले हफ्ते आने वाला मेन बोर्ड से यह एक मात्र आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 698.06 करोड़ रुपये है। कंपनी 138 करोड़ रुपये के 32 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 560.06 करोड़ रुपये के 1.31 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे।

 

यह आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा और 15 को बंद हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग 20 जनवरी को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है। प्राइस बैंड प्रति शेयर 407 से 428 रुपये के बीच है। एक लॉट में 33 शेयर हैं। इसके लिए 14,124 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट बुक करा सकता है।

एसएमई सेगमेंट से ये आईपीओ खुलेंगे

एसएमई सेगमेंट से अगले हफ्ते 4 आईपीओ खुलेंगे। इसमें Kabra Jewels Limited और Rikhav Securities Limited के आईपीओ में 15 जनवरी से 17 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। वहीं Landmark Immigration का आईपीओ 16 जनवरी को खुलेगा और 20 को बंद हो जाएगा। इसके अलावा EMA Partners India Limited का आईपीओ 17 जनवरी को खुलेगा। इसमें 21 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे।

ये आईपीओ होंगे लिस्ट

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में 8 आईपीओ लिस्ट होंगे। इनमें 3 मेन बोर्ड से और 5 एसएमई बोर्ड से हैं। जानें, कौन-सा आईपीओ कब लिस्ट होगा:

मेन बोर्ड से

Standard Glass Lining: 13 जनवरी
Capital Infra Trust InvIT: 14 जनवरी
Quadrant Future Tek Limited: 14 जनवरी

एसएमई सेगमेंट से

IPO CalendarIndobell Insulation Limited: 13 जनवरी
Delta Autocorp Limited: 14 जनवरी
B.R. Goyal Infrastructure Limited: 14 जनवरी
Avax Apparels And Ornaments Limited: 14 जनवरी
Sat Kartar Shopping Limited: 17 जनवरी

Related Articles

Back to top button