सेल्फी लेने के चक्कर में दो सगे भाइयों समेत 5 की हुई मौत
नई दिल्ली : तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में दुखद हादसा हो गया। यहां एक डैम में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। इनमें से दो सगे भाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से सात युवक घूमने के लिए मरकुर मंडल के कोंडापोचम्मा सागर डैम पर पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक वे डैम के पानी में उतरकर सेल्फी ले रहे थे। तभी वे डूबने लगे। दो को बचा लिया गया लेकिन पांच की मौत हो गई।
सेल्फी लेने के चक्कर में दो सगे भाइयों समेत 5 की हुई मौत
Read more : Bandhan MF: बंधन म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की नई स्कीम, 1,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश…
मृतकों की हुई पहचान
डूबने वालों की पहचान धनुष (20 साल), लोहित (17 साल), दिनेश्वर (17 साल), जतिन (17 साल) और श्रीनिवास (17 साल) के रूप में हुई है। धनुष और लोहित दोनों सगे भाई थे। जानकारी के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गोताखोरों की मदद से शवों को निकाल गया। सुरक्षित बचाए गए युवकों के नाम कोमारी मृगांक और मोहम्मद इब्राहिम हैं।